फोटो गैलरी

Hindi Newsकोपेनहेगन समझौता राष्ट्रीय संभुता से ऊपर नहीं: जयराम रमेश

कोपेनहेगन समझौता राष्ट्रीय संभुता से ऊपर नहीं: जयराम रमेश

सरकार ने राज्यसभा के माध्यम से मंगलवार को देश को आश्वस्त किया कि कोपेनहेगन समझौते में विकासशील देशों की राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को सबसे ऊपर रखा गया है और भारत ने चीन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है...

कोपेनहेगन समझौता राष्ट्रीय संभुता से ऊपर नहीं: जयराम रमेश
एजेंसीTue, 22 Dec 2009 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने राज्यसभा के माध्यम से मंगलवार को देश को आश्वस्त किया कि कोपेनहेगन समझौते में विकासशील देशों की राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को सबसे ऊपर रखा गया है और भारत ने चीन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि इसके प्रावधान कानूनी रूप से बाध्यकारी न हों।

पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कोपेनहेगन सम्मेलन से लौटकर मंगलवार को राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन पर वार्ता के मार्ग में अनेक जोखिम, बाधाएं और खतरे हैं। ऐसे में हमें बेहद चौकन्ना रहना होगा और सख्त भोलभाव करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें