फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 118 और निफ्टी 35 अंक नीचे

सेंसेक्स 118 और निफ्टी 35 अंक नीचे

यूरोपीय और एशियाई बाजारों की तेजी के विपरीत घरेलू शेयर बाजार मुनाफा वसूली के दबाव में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी गिरकर बंद हुए। वर्षांत और आगे त्योहारों का मौसम होने के कारण विदेशी...

सेंसेक्स 118 और निफ्टी 35 अंक नीचे
एजेंसीMon, 21 Dec 2009 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

यूरोपीय और एशियाई बाजारों की तेजी के विपरीत घरेलू शेयर बाजार मुनाफा वसूली के दबाव में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भी गिरकर बंद हुए। वर्षांत और आगे त्योहारों का मौसम होने के कारण विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाल बने रहे जिससे बंबई स्टाक एक्सचेंज का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 16601.20 अंक के स्तर पर रुका और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35 अंक फिसलकर 4952.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सीडी तेल एवं गैस तथा बैंकिंग को छोड़कर बीएसई के सभी वर्ग गिरावट में रहे जिससे सेंसेक्स ने 16724.84 अंकों पर कमोबेश स्थिर शुरुआत की। बाद के कारोबार में यह 16750.99 अंक ऊपर और 16577.76 अंक नीचे जाकर आखिर में 118.63 अंक गिरकर 16601.20 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 16719.83 अंक पर रहा था।

निफ्टी में भी कारोबार 4983.65 अंक पर कमोबेश स्थिर शुरू हुआ और बाद में यह 4997.85 अंक के ऊंचे और 4943.95 अंक के निचले स्तर तक जाकर पिछले कारोबारी सत्र के 4987.70 अंक की तुलना में 35.10 अंक अर्थात 0.07 प्रतिशत गिरकर 4952.60 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मालकैप का प्रदर्शन भी खराब रहा। मिडकैप 29.68 अंक गिरकर 6470.58 अंक पर और स्मालकैप 11.48 अंक टूटकर 7885.72 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2894 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1270 मुनाफे में और 1544 नुकसान में रहीं जबकि 80में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें