फोटो गैलरी

Hindi Newsबाघ संरक्षण पर फिल्म बनाएंगे जॉन अब्राहम

बाघ संरक्षण पर फिल्म बनाएंगे जॉन अब्राहम

अभिनेता जॉन अब्राहम वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर काफी सजग हैं और वह बाघों के संरक्षण पर केंद्रित एक वृत्तचित्र का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक...

बाघ संरक्षण पर फिल्म बनाएंगे जॉन अब्राहम
एजेंसीFri, 18 Dec 2009 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता जॉन अब्राहम वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर काफी सजग हैं और वह बाघों के संरक्षण पर केंद्रित एक वृत्तचित्र का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक माइक पाण्डे करेंगे।

'द रिटर्न ऑफ द टाइगर' नाम से बनने वाला यह वृत्तचित्र लोगों को बाघों की प्रजाति के विलुप्तीकरण के खतरे के प्रति सचेत करेगा।जॉन ने कहा, ''मैंने इस फिल्म के निर्माण का निर्णय लिया है क्योंकि मेरा वास्तव में विश्वास है कि बाघ इस ग्रह के सबसे शानदार प्राणियों में से एक हैं। यदि हम उन्हें संरक्षित करने के लिए जल्दी ही कोई कदम नहीं उठाएंगे तो एक भी बाघ नहीं बचेगा।''

फिल्म समारोहों के वृत्तचित्र खण्ड और वन्य जीव संरक्षण पर सम्मेलनों में इस वृत्तचित्र का प्रदर्शन होगा। जॉन और पांडे को उम्मीद है कि यह वृत्तचित्र बाघों के संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर जागरूकता पैदा कर सकेगा।

जॉन का कहना है, ''यह फिल्म अपने संदेश की वजह से अधिक महत्वपूर्ण है। माइक पाण्डे से मुलाकात के बाद मैंने इस फिल्म के निर्माण का निर्णय लिया। वह प्रकृति को कैमरे में कैद करने के प्रति बेहद समर्पित हैं। मैंने भी उनकी तरह समर्पित होने का निर्णय लिया।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें