फोटो गैलरी

Hindi Newsफीफा रैंकिंग में 134वें स्थान पर भारत

फीफा रैंकिंग में 134वें स्थान पर भारत

भारत बुधवार को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 134वें पायदान पर पहुंच गया और वह इसी रैंकिंग के साथ साल का अंत करेगा। साल की शुरुआत 142वें स्थान से करने वाले भारत के अब 158 अंक...

फीफा रैंकिंग में 134वें स्थान पर भारत
एजेंसीWed, 16 Dec 2009 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत बुधवार को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 134वें पायदान पर पहुंच गया और वह इसी रैंकिंग के साथ साल का अंत करेगा।

साल की शुरुआत 142वें स्थान से करने वाले भारत के अब 158 अंक है। भारत को पिछले महीने के मुकाबले पांच अंक का नुकसान हुआ है।
 भारत एशिया में यमन के बाद 23वें स्थान पर है। आस्ट्रेलिया 21वें पायदान के साथ एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बना हुआ है जबकि उसके बाद जापान (43) और दक्षिण कोरिया (52) का नंबर आता है।

स्पेन विश्व रैंकिंग में चोटी पर चल रहा है जबकि ब्राजील, हालैंड, इटली और पुर्तगाल शीर्ष पांच में शामिल हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें