फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा ने बैंकों को आसानी से कर्ज देने को कहा

ओबामा ने बैंकों को आसानी से कर्ज देने को कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बैंकों से लोगों को आसानी से कर्ज देने का आग्रह किया। अमेरिका के बड़े बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक करने के बाद ओबामा ने कहा कि वित्त उद्योग...

ओबामा ने बैंकों को आसानी से कर्ज देने को कहा
एजेंसीTue, 15 Dec 2009 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बैंकों से लोगों को आसानी से कर्ज देने का आग्रह किया। अमेरिका के बड़े बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक करने के बाद ओबामा ने कहा कि वित्त उद्योग को पूरी तरह ध्वस्त होने से बचाने के लिए पिछले वर्ष करदाताओं के अरबों डॉलर खर्च किए गए। अब वे उसे वापस लौटाने को बाध्य हैं।

उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए वे हर जिम्मेदार तरीका निकालेंगे।''

ओबामा ने छोटे और मध्यम आकार के व्यापारों को कर्ज देने के उपायों पर चर्चा के लिए बैंकों के अधिकारियों को वाशिंगटन बुलाया था। वित्तीय संकट के कारण उपजी वैश्विक आर्थिक मंदी का इस क्षेत्र पर सबसे अधिक दुष्प्रभाव पड़ा है।

ओबामा ने कहा कि अमेरिकी लोगों को समय पर कर्ज मिलने से वित्तीय व्यवस्था स्थिर होगी, शेयर बाजारों में फिर रौनक आएगी, अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी और बैंकों को लाभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें