फोटो गैलरी

Hindi News बानो: पुलिस फायरिंग में एक मरा, कई घायल

बानो: पुलिस फायरिंग में एक मरा, कई घायल

तीन बच्चों का अपहरण कर उनमें से दो की हत्या से गुस्सायी भीड़ ने शनिवार को बानो थाना का घेराव किया। गुस्साये लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और फायरिंग भी की, जिससे एक की मौत हो...

 बानो: पुलिस फायरिंग में एक मरा, कई घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन बच्चों का अपहरण कर उनमें से दो की हत्या से गुस्सायी भीड़ ने शनिवार को बानो थाना का घेराव किया। गुस्साये लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और फायरिंग भी की, जिससे एक की मौत हो गयी,ाबकि कई घायल हो गये। पुलिस ने दोपहर 2:55 बजे से फायरिंग शुरू की, जो शाम साढ़े चार बजे तक (50 चक्र गोलियां) जारी रही। पुलिस की गोली से घायल भोला सिंह की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में खूंटी के पास हो गयी, वहीं सीजांग निवासी पूरन बडिंग की कमर में, यहीं के सोबन बडिंग के पैर में, एल्ला के चंद्रभान सिंह के पैर में गोली लगी है।ड्ढr बाजारटोलीवासी जलेश्वर बड़ाईक के तीन बेटों का अपहरण 26 फरवरी को कर लिया गया था और पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी। अपहृतों में से दो का शव चार मार्च को एक कुएं से बरामद हुआ था। शनिवार को बानो, जलडेगा और कोलेबिरा के ग्रामीणों ने परंपरागत हथियारों के साथ थाना का घेराव कर कार्रवाई के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें