फोटो गैलरी

Hindi Newsमैं स्कूली बच्चा नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला

मैं स्कूली बच्चा नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से जब एक संवाददाता ने पूछा कि क्या वह अपनी सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में नहीं हैं जहां उच्च शिक्षा के लिए वार्षिक रिपोर्ट...

मैं स्कूली बच्चा नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला
एजेंसीSun, 06 Dec 2009 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से जब एक संवाददाता ने पूछा कि क्या वह अपनी सरकार के प्रदर्शन से खुश हैं तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में नहीं हैं जहां उच्च शिक्षा के लिए वार्षिक रिपोर्ट दिखानी पड़ती है।

जम्मू में शनिवार शाम उमर ने कहा, ''मैं स्कूली बच्चा नहीं हूं, जिसे अपनी रिपोर्ट कार्ड दिखानी पड़ती है।'' उमर ने कहा, ''हमें शासन करने के लिए छह वर्ष का समय मिला है और मेरे पास पांच वर्ष एक महीना है। छह साल बाद मैं फिर से सत्ता में लौटने के लिए जनता के बीच जाऊंगा।''

उमर ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी अपने काम से संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ''जब हम संतुष्ट हो जाएंगे तो काम करना बंद कर देंगे और लोगों की समस्याओं को भी सुलझाना बंद कर देंगे।'' उल्लेखनीय है कि उमर ने पांच जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जम्मू एवं कश्मीर में सरकार का कार्यकाल छह वर्ष का होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें