फोटो गैलरी

Hindi News लालू-पासवान के काम भी बनेंगे मुद्दे

लालू-पासवान के काम भी बनेंगे मुद्दे

जदयू लोकसभा चुनाव में रलमंत्री लालू प्रसाद और केन्द्रीय उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान के कार्यो को भी प्रमुख मुद्दा बनाएगा। रलमंत्री द्वारा पांच वर्षो में बिहार के लिए किए गए कार्यो और श्री पासवान का...

 लालू-पासवान के काम भी बनेंगे मुद्दे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू लोकसभा चुनाव में रलमंत्री लालू प्रसाद और केन्द्रीय उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान के कार्यो को भी प्रमुख मुद्दा बनाएगा। रलमंत्री द्वारा पांच वर्षो में बिहार के लिए किए गए कार्यो और श्री पासवान का इस्पात मंत्रालय भी उनके खास निशाने पर होगा। हालांकि वे ‘रल’ को लेकर अधिक आक्रामक होंगे। पिछले दिनों जदयू कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से इसके संकेत दिए। उन्होंने जनता के बीच राजद और लोजपा को सवालों के कटघर में खड़ा करने का भी एलान कर दिया।ड्ढr ड्ढr नीतीश कुमार कहते हैं कि लालू प्रसाद ने रल परियोजनाओं के मामले में सिर्फ हवाबाजी की है और घोषणाओं के सहार ही भ्रम फैलाया है। इसी तरह श्री पासवान को कटघर में खड़ा करते हुए सवाल दागा, ‘सेल का काम हेल्थ कैम्प लगाना है क्या?’ उधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी कहा कि चुनाव में रल अहम मुद्दा होगा।ड्ढr ड्ढr नीतीश कुमार का मानना है कि बिहार की तमाम पुरानी परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हरनौत रल कारखाने को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी अधिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अबतक वहां से उत्पादन शुरू होना था, लेकिन जमीन का भी काम नहीं हो पाया है। इसी तरह दीघा, कोसी और मुंगेर रल पुल पर भी नीतीश कुमार लालू प्रसाद पर वार के मूड में हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जिस पटना-गया रलखंड के विद्युतीकरण को उन्होंने रिकार्ड समय में पूरा किया, उसके दोहरीकरण का काम अटका पड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने सवालितया लहजे में पूछा कि लालू प्रसाद के रल मंत्री बनने के बाद पटना रलवे स्टेशन में क्या विशेष हो पाया है? पांच वर्षो में एक प्लेटफार्म तक नहीं बना, जिसे नीतीश कुमार ने रल मंत्री रहते बनाने का एलान किया था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें