फोटो गैलरी

Hindi News एचएल गोखले ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली

एचएल गोखले ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली

यायमूर्ति एच एल गोखले ने आज मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल लिया। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में रायपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने न्यायमूर्ति गोखले को पद एवं गोपनीयता की...

 एचएल गोखले ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यायमूर्ति एच एल गोखले ने आज मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल लिया। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में रायपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने न्यायमूर्ति गोखले को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्य सचिव के एस श्रीपति ने न्यायमूर्ति गोखले को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने संबंधी राष्ट्रपति की अधिसूचना पढ़ी। राय के वित्त मंत्री के अम्बाजगन, स्थानीय प्रशासन मंत्री एम के स्टालिन, कानून मंत्री दुरई मुरुगन, कें द्रीय मंत्रियों के. वेंकटपति एवं के. रघुमति. मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं अधीनस्थ न्यायाधीशों के अलावा मद्रास हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी पॉल कनगराज, सचिव वेलमुरुगन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. कृष्णमूर्ति, महाधिवक्ता मसिलमानी तथा अन्य अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। बाद में दुरईमुरुगन ने मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की आेर से न्यायमूर्ति गोखले को शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री की आेर से लिखा पत्र उन्हें भेंट किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें