फोटो गैलरी

Hindi News तमिल मुद्दे पर जयललिता की भूख हड़ताल

तमिल मुद्दे पर जयललिता की भूख हड़ताल

श्रीलंका में लिट्टे और सेना में जारी संघर्ष में आम तमिल लोगों के जनसंहार के विरूद्ध अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने सोमवार को भूख हड़ताल की। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और द्रविड़ मुनेत्र...

 तमिल मुद्दे पर जयललिता की भूख हड़ताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका में लिट्टे और सेना में जारी संघर्ष में आम तमिल लोगों के जनसंहार के विरूद्ध अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने सोमवार को भूख हड़ताल की। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तमिलों की सुरक्षा के लिए इन्होंने कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में यूपीए सरकार ने तमिलों के लिए राहत सामग्री जैसे अनाज, दवाईयां आदि क्यों नहीं भेजी? केंद्र सरकार और डीएमके को तमिलों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल का उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव डालना है कि वह श्रीलंका में तुरंत युद्धबंदी को लागू करवाए, हालांकि उन्होंने कहा कि इससे वहां पर मानवीय जरूरतों की पूर्ति नहीं होगी, इसके लिए राहत पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि वह श्रीलंका के तमिलों के लिए एक कोष का निर्माण कर रही हैं जिसमें उन्होंने निजी तौर पर 5 लाख रुपये का योगदान दिया है। इस बीच तमिलनाडु के अन्य इलाकों में भी अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताआें ने श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ जारी जनसंहार के विरोध में भूख हड़ताल की। पार्टी के जिला प्रभारी एसआर मनोहर ने पत्रकारों को बताया कि तिरुचिरापल्ली शहर जिला इकाई के सदस्यों ने पार्टी नेता वैगाई सेल्वन की अगुवाई में भूख हड़ताल शुरू की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें