फोटो गैलरी

Hindi News उड़ीसा में बीजद सरकार बचाने आगे आए वामदल

उड़ीसा में बीजद सरकार बचाने आगे आए वामदल

उड़ीसा विधानसभा के वामपंथी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सदस्यों ने सोमवार को कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को जब अपना बहुमत साबित करेंगे तो वे उनका समर्थन करेंगे। बीजू जनता...

 उड़ीसा में बीजद सरकार बचाने आगे आए वामदल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा विधानसभा के वामपंथी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सदस्यों ने सोमवार को कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को जब अपना बहुमत साबित करेंगे तो वे उनका समर्थन करेंगे। बीजू जनता दल (बीजद) के प्रवक्ता दामोदर राउत ने आईएएनएस को बताया, ‘‘हमें बहुमत साबित करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। हमारे पास आवश्यक संख्या बल है।’’ उेखनीय है कि 147 सदस्यीय उड़ीसा विधानसभा में बीजद के 61 सदस्य हैं और नवीन पटनायक को अपनी सरकार बचाए रखने के लिए 13 और विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। पटनायक का दावा है कि उन्हें 16 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक नारायण रेड्डी ने कहा, ‘‘हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी हैं और बीजद व भाजपा का संबंध टूट चुका है। हम पटनायक सरकार को अपना समर्थन देंगे।’’ झामुमो विधायक बिमल लोचन दास ने कहा, ‘‘हम पटनायक सरकार के समर्थन में अपना मत डालेंगे।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भी बीजद सरकार को समर्थन देने की बात कही है। राज्य विधानसभा में राकांपा के दो सदस्य हैं। इस बीच, बीजद के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पटनायक सरकार को आठ अन्य स्वतंत्र विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के तालमेल को लेकर भाजपा और बीजद का 11 वर्षो पुराना गठबंधन विगत शनिवार को टूट गया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें