फोटो गैलरी

Hindi News आसिफ के देश छोड़ने से जांच समिति खफा

आसिफ के देश छोड़ने से जांच समिति खफा

प्रतिबंधित दवा के सेवन के दोषी पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं। वह दुबई प्रकरण की जांच कर रही समिति को बताए बिना ही विदेश चले गए हैं जिससे समिति के...

 आसिफ के देश छोड़ने से जांच समिति खफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतिबंधित दवा के सेवन के दोषी पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं। वह दुबई प्रकरण की जांच कर रही समिति को बताए बिना ही विदेश चले गए हैं जिससे समिति के सदस्य उनसे नाराज हैं। गौरतलब है कि आसिफ को पिछले वर्ष जून में दुबई हवाई अड्डे पर अफीम के साथ पकड़े जाने के बाद 1दिन तक हिरासत में रहना पडा़ था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में भाग लेकर दुबई के रास्ते स्वदेश जा रहे थे। आईपीएल के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने के कारण वह साल भर का प्रतिबंध झेल रहे हैं। दुबई प्रकरण की जांज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की एक तीन सदस्यों वाली समिति कर रही है जिसके अध्यक्ष पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम बारी हैं। पीसीबी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आसिफ को बता दिया गया है कि पहली जून को होने वाली सुनवाई में अगर वह हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में समिति को जांच खत्म करनी पड़ेगी और सिफारिशें बोर्ड को सौंप दी जाएंगी। हमारी जानकारी के अनुसार आसिफ जांच समिति को बिना बताए इंग्लैंड चले गए हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें