फोटो गैलरी

Hindi Newsउड़ान भरना एक सुखद अनुभव थाः राष्ट्रपति

उड़ान भरना एक सुखद अनुभव थाः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल मल्टी रोल युद्धक विमान से अग्रिम मोर्चे पर उड़ान भरने वाली बुधवार को पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष बन गईं और सुखोई 30 में उड़ान के अनुभव को उन्होंने अद्भुत तथा अनूठा...

उड़ान भरना एक सुखद अनुभव थाः राष्ट्रपति
एजेंसीWed, 25 Nov 2009 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल मल्टी रोल युद्धक विमान से अग्रिम मोर्चे पर उड़ान भरने वाली बुधवार को पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष बन गईं और सुखोई 30 में उड़ान के अनुभव को उन्होंने अद्भुत तथा अनूठा बताया।

उड़ान भरने के बाद मीडिया से बातचीत में 74 वर्षीय राष्ट्रपति ने कहा कि उड़ान का अनुभव अद्भुत और अनूठा था। रूस निर्मित विमान में तीस मिनट तक उड़ान भरने के बाद प्रतिभा ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि हमारे रक्षा बलों और भारतीय वायुसेना के चालकों में हमारी सीमाओं की रक्षा का कौशल और विशेषता है। एपीजे अब्दुल कलाम के बाद युद्धक विमान में उड़ान भरने वाली प्रतिभा देश की दूसरी राष्ट्रपति हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें