फोटो गैलरी

Hindi Newsकुछ आगे बढ़ा सेंसेक्स

कुछ आगे बढ़ा सेंसेक्स

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67.87 अंक की मामूली बढ़त के साथ बुधवार को 17198.95 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 17.60 अंक तेजी के साथ 5108.15 अंक पर बंद...

कुछ आगे बढ़ा सेंसेक्स
एजेंसीWed, 25 Nov 2009 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 67.87 अंक की मामूली बढ़त के साथ बुधवार को 17198.95 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 17.60 अंक तेजी के साथ 5108.15 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान बाजार में अच्छी बढ़त के बावजूद उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली किए जाने से बाजार भारी तेजी के साथ बंद न हो सका। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी़ रंगराजन ने मंगलवार को कहा था कि आर्थिक वृद्धि दर बढ़ रही है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता बढ़ती मुद्रास्फीति को लेकर है जो चालू वित्त वर्ष के अंत तक करीब 6.5 फीसदी पर पहुंच सकती है। ब्रोकरों का कहना है कि बाजार में सतत पूंजी प्रवाह के बाद बैंकिंग तंत्र में पर्याप्त तरलता के बल पर बाजार में उत्साह है।

उधर, एशियाई बाजारों में शांगहाए कंपोजिट इंडेक्स 2.07 फीसद तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.84 फीसद, टोक्यो का इंडेक्स 0.79 फीसद तेजी के साथ बंद हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें