फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 49 व निफ्टी 13 अंक नीचे बंद

सेंसेक्स 49 व निफ्टी 13 अंक नीचे बंद

वैश्विक बाजारों मे चौतरफा गिरावट और स्थानीय स्तर पर संस्थागत निवेशकों की मुनाफा वसूली के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को नीचे का रुख किया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक...

सेंसेक्स 49 व निफ्टी 13 अंक नीचे बंद
एजेंसीTue, 24 Nov 2009 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजारों मे चौतरफा गिरावट और स्थानीय स्तर पर संस्थागत निवेशकों की मुनाफा वसूली के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को नीचे का रुख किया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 49 अंक घटकर 17131.08 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13 अंक गिरकर 5090.55 अंक पर बंद हुआ।

आईसीआईसीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर लगातार दबाव बना रहा। नंवबर महीने में शेयर बाजारों में 8 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़त से निवेशको ने एफएमसीजी, धातु, बैंकिंग, पीएसयू, आटो, रियलटी, पावर और तेल एवं गैस वर्ग के शेयरों में जमकर मुनाफावसूली की जिससे दोनो सूचकांक फिसले।

सेंसेक्स में कारोबार 50.68 अंकों की गिरावट के साथ 17230.86 अंक पर शुरू हुआ। यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। बीच कारोबार में यह 17027.52 अंक के न्यूनतम स्तर पर जाकर आखिर में सोमवार के 17180.18 अंक के मुकाबले 49.10 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत गिरकर 17131.08 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 5105.00 अंक पर स्थिर शुरू होकर बीच कारोबार में 5112.85 अंक के उच्चतम और 5053.50 अंक के नीचे स्तर तक जाने के बाद अंत में 13 अंक अर्थात 0.25 प्रतिशत घटकर 5090.55 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिवस में यह 5103.55 अंक पर रहा था।

बीएसई के मिडकैप में 14.83 अंक अर्थात 0.23 प्रतिशत और स्मालकैप में 27.02 अंक अर्थात 0.36 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 2829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1372 कंपनियां लाभ में और 1370 नुकसान में रहीं जबकि 87 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें