फोटो गैलरी

Hindi Newsइंडोनेशियाः 200 से ज्यादा यात्रि ले जा रहा पोत डूबा

इंडोनेशियाः 200 से ज्यादा यात्रि ले जा रहा पोत डूबा

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में दो सौ से अधिक लोगों को ले जा रहा एक पोत संभवत: खराब मौसम के चलते डूब गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ब्वाय हरलामबांग ने बताया कि दी दुमई एक्सप्रेस नामक यह पोत बातम...

इंडोनेशियाः 200 से ज्यादा यात्रि ले जा रहा पोत डूबा
एजेंसीSun, 22 Nov 2009 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में दो सौ से अधिक लोगों को ले जा रहा एक पोत संभवत: खराब मौसम के चलते डूब गया है।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ब्वाय हरलामबांग ने बताया कि दी दुमई एक्सप्रेस नामक यह पोत बातम द्वीप से रियाउ प्रांत के पिकानबारू की ओर जा रहा था कि रास्ते में सिंगापुर के समीप करीमुन द्वीप में जल में समा गया।

उन्होंने बताया कि नौका में 213 यात्री तथा चालक दल के 13 सदस्य शामिल थे जिनमें जहाज का कप्तान भी शामिल है। अभी, इनमें से कई पानी में तैर रहे हैं और हम जल्द से जल्द उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया पोत संभवत: भारी बारिश और विशाल लहरों के कारण डूबा और खराब मौसम के कारण उन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें