फोटो गैलरी

Hindi Newsअहम है भारत-अमेरिका साझेदारी, पीएम रवाना

अहम है भारत-अमेरिका साझेदारी, पीएम रवाना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका की सतत और गतिशील साझेदारी आवश्यक है। उन्होंने यह बात अमेरिका तथा त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा...

अहम है भारत-अमेरिका साझेदारी, पीएम रवाना
एजेंसीSat, 21 Nov 2009 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका की सतत और गतिशील साझेदारी आवश्यक है।

उन्होंने यह बात अमेरिका तथा त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा पर रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कही।

प्रधानमंत्री ने कहा, ''द्विपक्षीय स्तर पर हम व्यापार और निवेश, सेवाओं, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, उच्च प्रौद्योगिकी व्यापार, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग को व्यापक बनाकर रणनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक मंदी, दोहा दौर की व्यापार वार्ता और परमाणु नि:शस्त्रीकरण जैसी वर्तमान वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने के इच्छुक हैं।

सिंह ने कहा, ''मुझे अफगानिस्तान की स्थिति और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें