फोटो गैलरी

Hindi News13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सौंपी जाएगी

13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सौंपी जाएगी

केंद्र और राज्यों के बीच करों की भागीदारी को लेकर सिफारिशों से संबंधित 13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट इस साल के अंत तक राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। आयोग के चेयरमैन विजय केलकर ने यह जानकारी दी। ऊर्जा एवं...

13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सौंपी जाएगी
एजेंसीFri, 20 Nov 2009 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र और राज्यों के बीच करों की भागीदारी को लेकर सिफारिशों से संबंधित 13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट इस साल के अंत तक राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। आयोग के चेयरमैन विजय केलकर ने यह जानकारी दी।

ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) की ओर से ग्रीन इंडिया-2047 रिपोर्ट को जारी किए जाने के मौके पर केलकर ने कहा कि 13वें वित्त आयोग की रिपोर्ट राष्ट्रपति को 31 दिसंबर तक सौंप दी जाएगी।
   
सितंबर में सरकार ने आयोग का कार्यकाल तीन माह बढ़ाकर जनवरी 2010 कर दिया था। पहले आयोग को अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2009 तक पेश करनी थी।

आयोग का गठन नवंबर 2007 में किया गया था। मुख्य रूप से आयोग को केंद्र और राज्य के वित्त की समीक्षा करनी थी और दोनों के बीच करों की भागीदारी के बारे में सिफारिशें करनी थी। सिफारिशें पांच साल की अवधि के लिए होंगी। यह अवधि एक अप्रैल 2010 से शुरू होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें