फोटो गैलरी

Hindi Newsसजा से मुझे कोई राहत नहीं: भारतीय चिकित्सक

सजा से मुझे कोई राहत नहीं: भारतीय चिकित्सक

ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के पूर्व अध्यक्ष भारतीय मूल के चिकित्सक मुकेश हैकरवाल ने बुधवार को कहा कि उनपर हमला करने वालों को कैद की सजा मिलने से उनको कोई राहत नहीं मिली है। हमले के दौरान सिर...

सजा से मुझे कोई राहत नहीं: भारतीय चिकित्सक
एजेंसीWed, 18 Nov 2009 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के पूर्व अध्यक्ष भारतीय मूल के चिकित्सक मुकेश हैकरवाल ने बुधवार को कहा कि उनपर हमला करने वालों को कैद की सजा मिलने से उनको कोई राहत नहीं मिली है। हमले के दौरान सिर में लगी चोट के कारण हैकरवाल को फिर से चलना और बोलना शुरू करने में भारी कठिनाई हुई।

हैकरवाल पर 27 सितंबर 2008 को कुछ लोगों ने विलियम्सटाउन के एक पार्क में हमला किया था। करीब एक घंटे से उपद्रव कर रहे इन लोगों ने पांच किलामीटर के दायरे में चार अन्य लोगों पर भी हमला किया था।


हैकरवाल का तुरंत ऑपरेशन किया गया और वह 24 घंटे तक कोमा में पड़े रहे। उनको करीब दो महीने अस्पताल में गुजारने पड़े। उनपर हमला करने वालों को बुधवार को कैद की सजा सुनाई गई, लेकिन हैकरवाल ने कहा कि वह उन आदमियों के बारे में कोई भावना नहीं रखते। समाचार पत्र 'द एज' के अनुसार हैकरवाल ने कहा, ''उन आदमियों को जेल की सजा से मुझे कोई राहत नहीं मिली।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें