फोटो गैलरी

Hindi News नीता के लिए बच्चों के इम्तिहान से जरुरी आईपीएल

नीता के लिए बच्चों के इम्तिहान से जरुरी आईपीएल

आईपीएल में अपनी टीम का जीत की राह पर लौटते देख मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी के बच्चांे के इम्तिहान के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में रुकेंगी और उनसे यह आग्रह सचिन तेंदुलकर एंड कंपनी ने किया है।...

 नीता के लिए बच्चों के इम्तिहान से जरुरी आईपीएल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल में अपनी टीम का जीत की राह पर लौटते देख मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी के बच्चांे के इम्तिहान के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में रुकेंगी और उनसे यह आग्रह सचिन तेंदुलकर एंड कंपनी ने किया है। अंबानी न आईपीएल की वबसाइट पर कहा, मैं हाल ही मं आई हूं और बच्चां का परीक्षा के कारण घर छाड़ आई हूं। मैं आज रात लौटन वाली थी लकिन अपन बच्चां और टीम स बात करूंगी जिन्हांन मुझस यहां रूकन का आग्रह किया है। मुंबई इंडियंस न लगातार तीन हार के बाद कल बंगलूरु रायल चैलंजर्स का 16 रन स हराकर वापसी की। यह जीत और अंबानी का यहां वापस लौटना एक इत्तेफाक ही रहा। अंबानी न हालांकि इस बात का हंसी मं टाल दिया कि टीम के लिय उनकी मौजूदगी भाग्यशाली है। उन्हांन कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं टीम की लकी मस्कट हूं । मरा मानना है कि सकारात्मक साच क साथ खलन पर जीत खुद ब खुद मिल जाएगी। उन्हांन जपी डुमिनी की तारीफ करत हुए कहा, उसक प्रदर्शन स मैं बहुत खुश हूं । जब मैं गावा मं नीलामी क लिय गई थी ता हर किसी न मुक्षस कहा था कि अमुक खिलाड़ी का खरीदा लकिन मैं डुमिनी का टीम मं चाहती थी। मुझे खुशी है कि वह पूर सत्र मं हमार लिय खल सकगा। मैच क दौरान टीम डगआउट मं मौजूद अंबानी न कहा कि वह उनक लिय यादगार अनुभव रहा और खिलाड़ियां स उन्हांन खल की बारीकियां सीखी। उन्हांन कहा, मुझे डगआउट मं बैठन मं बहुत मजा आया। खिलाड़ी मुझे खल क बार मं बतात रह कि अगली गंद कैसी हागी। उन्हांन मुक्ष अपनी रणनीति क बार मं भी बताया। उन्हांन अजिंक्य रहाण की भी तारीफ की। उन्हांन कहा, युवा खिलाड़ियां क प्रदर्शन स मैं बहुत खुश हूं। रहाण, चैतन्य नंदा, धवल कुलकर्णी और सौरभ तिवारी का भविष्य उज्वल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें