फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय मूल की ब्यूटी थेरापिस्ट रंगभेद की दोषी

भारतीय मूल की ब्यूटी थेरापिस्ट रंगभेद की दोषी

एक अश्वेत महिला और उसकी नौ साल की बेटी को हेड मसाज देने से इनकार कर रंगभेद के आरोपों से घिरी भारतीय मूल की एक दक्षिण अफ्रीकी ब्यूटी थेरोपिस्ट ने क्षतिपूर्ति के रूप में 405 डॉलर और स्पा ट्रीटमेंट की...

भारतीय मूल की ब्यूटी थेरापिस्ट रंगभेद की दोषी
एजेंसीWed, 11 Nov 2009 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

एक अश्वेत महिला और उसकी नौ साल की बेटी को हेड मसाज देने से इनकार कर रंगभेद के आरोपों से घिरी भारतीय मूल की एक दक्षिण अफ्रीकी ब्यूटी थेरोपिस्ट ने क्षतिपूर्ति के रूप में 405 डॉलर और स्पा ट्रीटमेंट की लागत चुकाने पर सहमति जता कर अदालत से बाहर मामला सुलझा लिया है।

सोफी क्राउज ने विशेष समता अदालत में ब्यूटी थेरापिस्ट अनिशा गयाप्रसाद पर मुकदमा किया था जिसमें उसपर रंगभेद का आरोप लगाया गया था। सोफी ने अनिशा पर 10 हजार रैंड का मुकदमा किया था और उससे बिना शर्त माफी की मांग की थी।

ब्यूटी थेरापिस्ट अदालत में हाजिर नहीं हुई लेकिन उसके वकील सुनील सिंह ने कहा कि अनिशा तीन हजार रैंड और साथ ही स्पा ट्रीटमेंट की लागत सोफी और उसकी बेटी को देने के लिए तैयार हो गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें