फोटो गैलरी

Hindi News पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को वीजा नहीं देगा यूएई

पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को वीजा नहीं देगा यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अगले महीने अबूधाबी और दुबई में खेली जानी वाली एकदिवसीय श्रंखला के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को विशेष वीजा देने से मना कर दिया...

 पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को वीजा नहीं देगा यूएई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अगले महीने अबूधाबी और दुबई में खेली जानी वाली एकदिवसीय श्रंखला के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों को विशेष वीजा देने से मना कर दिया है। स्थानीय समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यूएई से पांच मैचों की इस श्रंखला के लिए विशेष वीजा जारी करने का अनुरोध किया था। पीसीबी प्रमुख एजाज बट्ट ने कहा, ‘‘यूएई ने कई वजहों से विशेष वीजा जारी करने के हमारे प्रस्ताव को ठुकराया है। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद से कई लोगों के आग्रह पर हमने विशेष वीजा जारी करने का प्रस्ताव रखा था।’’ गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल से सात मई के दौरान पांच एकदिवसीय मैच और एक ट्वेंटी20 मैच खेला जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें