फोटो गैलरी

Hindi News गांधी की वस्तुएं वापस चाहता है अमेरिकी संग्रहकर्ता

गांधी की वस्तुएं वापस चाहता है अमेरिकी संग्रहकर्ता

महात्मा गांधी की कुछ निजी वस्तुओं की नीलामी को लेकर भारत में हो रही राजनीति को देखते हुए अमेरिकी संग्रहकर्ता जेम्स ओटिस ने न्यूयार्क के नीलामी घर से इन वस्तुओं को लौटाने की मांग की है। एक विवादास्पद...

 गांधी की वस्तुएं वापस चाहता है अमेरिकी संग्रहकर्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी की कुछ निजी वस्तुओं की नीलामी को लेकर भारत में हो रही राजनीति को देखते हुए अमेरिकी संग्रहकर्ता जेम्स ओटिस ने न्यूयार्क के नीलामी घर से इन वस्तुओं को लौटाने की मांग की है। एक विवादास्पद नीलामी के दौरान भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने इन वस्तुओं को 18 लाख डॉलर में खरीदा था। आेटिस ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘भारत में इस पर राजनीति हो रही है। इन वस्तुओं को इस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है जो किसी भी तरह से गांधीवादी नहीं है।’’ इसी महीने की पांच तारीख को महात्मा गांधी के चश्मे, पॉकेट घड़ी, चप्पलें, कटोरा और प्लेट को नीलाम किया गया था। ओटिस के वकील रवि बत्रा ने कहा कि नीलामी घर एंटीक्योरम ऑक्सनीर्स ने जिस तरीके से नीलामी की है वह गलत है और इसके लिए उन्होंने नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि नीलामी घर से वह कहेंगे कि ओटिस इस बिक्री पर अपनी मुहर नहीं लगाएंगे। ओटिस की मुहर के बिना नीलामी घर खरीददार को केवल इन वस्तुओं को रखने का अधिकार दे सकता है लेकिन मालिकाना हक नहीं बदल सकता। नियमानुसर यदि बिक्रेता अपना मन बदल लेता है तो नीलामी घर केवल खर्च का दावा ठोक सकता है। ज्ञात हो कि गांधी की इन वस्तुओं की नीलामी से कुछ समय पहले ओटिस ने इसे रोकने को कहा था लेकिन नीलामी घर ने नियमों की दुहाई देते हुए इसे नहीं रोका था। बत्रा ने कहा कि ओटिस ने पांच मार्च की नीलामी से पहले ही एंटीक्योरम को पत्र भेज दिया था। उन्होंने इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन भी किया जिसका उद्देश्य संभावित खरीददार को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर अमेरिकी न्याय विभाग की नोटिस की ओर ध्यान खींचा गया था। इन वस्तुओं को वापस हासिल करने के लिए न्यूयार्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बत्रा ने कहा कि नीलामी घर हमारी नोटिस पर क्या जवाब देता है यह इस पर निर्भर करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें