फोटो गैलरी

Hindi Newsलक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर कारोबारी

लक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर कारोबारी

वैश्विक मंदी के कारण बाजार हैसियत आधा रह जाने के बावजूद भारतीय मूल के उद्योगपति और इस्पात जगत के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष व्यवसायी बने हुए हैं। साप्ताहिक अखबार संडे टाइम्स...

लक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर कारोबारी
एजेंसीMon, 02 Nov 2009 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक मंदी के कारण बाजार हैसियत आधा रह जाने के बावजूद भारतीय मूल के उद्योगपति और इस्पात जगत के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष व्यवसायी बने हुए हैं।

साप्ताहिक अखबार संडे टाइम्स ने दक्षिण अफ्रीका के सबसे अमीर 150 कारोबारियों की जो सूची जारी है उसमें मित्तल लगातार पांचवें साल अव्वल हैं जबकि वह ब्रिटेन में रहते है। आर्सेलर-मित्तल की दक्षिण अफ्रीकी इकाई आर्सेलर-मित्तल एसए में उनकी हस्सेदारी के कारण उनको इस सूची में स्थान मिला है। मित्तल द्वारा सरकारी कंपनी इस्कार के अधिग्रहण के बाद यह कंपनी आर्सेलर मित्तल एसए बनी थी।

इस सूची के मुताबिक आर्सेलर-मित्तल एसए का शेयरमूल्यों के हिसाब से मूल्यांकन आधा रह जाने के बावजूद मित्तल दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े उद्यमी हैं। वैश्विक संकट के कारण बाजार मूल्यांकन 45.7 अरब रैंड से घटकर 16.95 अरब रैंड रह गया है।

यह सूची योहानसबर्ग सिक्योरिटीज एक्सचेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियों की होल्डिंग के विश्लेषण के जरिए तैयार की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें