फोटो गैलरी

Hindi Newsभाजपा को हिंदुत्व को मजबूत करना चाहिए: ठाकरे

भाजपा को हिंदुत्व को मजबूत करना चाहिए: ठाकरे

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा से हिंदुत्व की विचारधारा मजबूत करने के लिए कहा। पार्टी मुखपत्र सामना की संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है, भाजपा को हिंदुत्व की विचारधारा को मजबूत करना...

भाजपा को हिंदुत्व को मजबूत करना चाहिए: ठाकरे
एजेंसीFri, 30 Oct 2009 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को भाजपा से हिंदुत्व की विचारधारा मजबूत करने के लिए कहा। पार्टी मुखपत्र सामना की संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है, भाजपा को हिंदुत्व की विचारधारा को मजबूत करना चाहिए। शिवसेना उसका साथ देगी।

ठाकरे ने कहा कि मेरे पिता प्रबोधंकर ठाकरे ने वर्ष 1918 में हिंदुत्व की विचारधारा रखी। हेडगेवार ने वर्ष 1925 में आरएसएस की स्थापना की, लेकिन मेरे पिता का हिंदुत्व, हेडगेवार के हिंदुत्व से पहले का है। भाजपा की कीमोथैरेपी संबंधी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर 83 वर्षीय ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि भाजपा को कीमोथैरेपी की जरूरत है, लेकिन देश को इसकी जरूरत है।

भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन को याद करते हुए ठाकरे ने उन्हें शिवसेना-भाजपा गठबंधन का रचयिता बताया। ठाकरे ने कहा कि प्रमोद दरअसल उत्साही शिवसैनिक था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें