फोटो गैलरी

Hindi Newsधोनी के धमाल से भारत की धमाकेदार जीत

धोनी के धमाल से भारत की धमाकेदार जीत

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आकर्षक शतकीय पारी से रनों का एवरेस्ट खड़ा करने वाले भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया पर 99 रन की धमाकेदार जीत दर्ज करके सात...

धोनी के धमाल से भारत की धमाकेदार जीत
एजेंसीThu, 29 Oct 2009 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आकर्षक शतकीय पारी से रनों का एवरेस्ट खड़ा करने वाले भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां आस्ट्रेलिया पर 99 रन की धमाकेदार जीत दर्ज करके सात मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
     
धोनी के बल्ले से जिस तरह के धमाल की लंबे समय से उम्मीद की जा रही थी, विदर्भ क्रिकेट संघ के जामथा स्टेडियम में बुधवार को दर्शकों को उनकी वैसी ही बल्लबाजी देखने को मिली। उनकी 107 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली गयी 124 रन की पारी धैर्य और आक्रामकता का शानदार मिश्रण रही।
     
कई क्रिकेट दिग्गजों की शीर्ष क्रम में आने की सलाह के बावजूद पांचवें नंबर पर ही उतरने वाले धोनी ने तब एक छोर संभाला जब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 97 रन था। उन्होंने गौतम गंभीर (76) के साथ 119 और सुरेश रैना (62) के साथ 136 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां करके टीम को सात विकेट पर 354 रन के रिकार्ड स्कोर तक पहुंचाया।
     
वड़ोदरा में पहला मैच चार रन से जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू से ही दबाव में आ गयी और शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद वापसी करने में नाकाम रही । आस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल हसी (53) ही कुछ संघर्ष कर पाये और उसकी पूरी टीम 48.3 ओवर में 255 रन पर सिमट गयी। भारत की तरफ से रविंदर जडेजा ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत की आस्ट्रेलिया पर रनों के लिहाज से यह चौथी बड़ी जीत है।

मैच के नायक धोनी रहे जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक जमाया जिससे भारत इस टीम के खिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने में भी सफल रहा। इससे पहले का रिकार्ड 315 रन था जो उसने 2001 में बेंगलुरु में बनाया था।
     
धोनी और गंभीर ने चोटी के तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद धैर्य दिखाया और एक दो रन लेकर पारी आगे बढ़ायी। धोनी के बल्ले का पराक्रम अंतिम क्षणों में देखने को मिला जब टीम को रनों की सख्त दरकार थी। धोनी और रैना ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों का कत्लेआम किया जिससे अंतिम दस ओवर में 108 रन बने। भारतीय कप्तान ने हिल्फेनहास की गेंद पर अपना पहला छक्का जमाने के बाद वाटसन की लगातार गेंदों को लांग आफ पर छक्के जड़े। इनमें से दूसरे छक्के से उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया ।
     
भारतीय गेंदबाजों ने भी कप्तान से प्रेरणा लेकर शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आस्ट्रेलिया ने 45 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज टिम पेन (08) और शेन वाटसन (19) तथा कप्तान रिकी पोंटिंग (12) के विकेट गंवा दिये।

प्रवीण कुमार पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन बुधवार को उन्होंने शुरू से अपनी गेंदों पर नियंत्रण बनाये रखा तथा पेन को बोल्ड करने के बाद पोंटिंग को पगबाधा करके भारत को बड़ी सफलता दिलायी। हसी और कैमरून व्हाइट (23) ने अगले 11 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन इस बीच केवल 48 रन बने।

इसके बाद स्पिनरों ने भी बखूबी जिम्मा संभाला। हसी ने हरभजन की शुरुआती तीन गेंदों पर चौके जमाये लेकिन इस आफ स्पिनर ने बाद में व्हाइट का विकेट लिया। युवराज सिंह और जडेजा ने दूसरे छोर पर पांचवें गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभायी। जडेजा ने तेजी से टर्न लेती गेंद पर हसी को बोल्ड करके आस्ट्रेलिया की रही सही आस भी खत्म कर दी।
     
हरभजन महंगे साबित हुए और उन्होंने दस ओवर में 62 रन दिये लेकिन जडेजा ने लगातार दूसरे मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने हसी को आउट करने बाद शान मार्श (21) और एडम वोजेस (36) को भी पवेलियन भेजा। अंतिम क्षणों में नाथन हारिटज (नाबाद 30) ने भारतीय गेंदबाजों को उलझाये रखा।

इससे पहले टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत की शुरुआत अपेक्षानुरूप नहीं रही। सचिन तेंदुलकर (4) लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये लेकिन वीरेंद्र सहवाग (31 गेंद पर 40) ने कुछ आकर्षक शाट खेले। सहवाग और उन्हीं की तरह चोट से उबरकर वापसी करने वाले युवराज (23) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे।
     
तेंदुलकर ने तीसरे ओवर में ही पीटर सिडल की आफ स्टंप से बाहर जाती फुललेंथ गेंद पर स्लिप में कैच देकर दर्शकों को निराश किया लेकिन सहवाग ने विश्वसनीय शुरुआत की। उन्होंने बेन हिल्फेनहास के पहले ओवर में दो ही चौके लगाये और जानसन का स्वागत लांग आन पर छक्का जमाकर किया लेकिन इसी गेंदबाज के अगले ओवर में इसी तरह के प्रयास में उन्होंने हिल्फेनहास को लालीपाप कैच थमा दिया।

चैंपियन्स ट्राफी में चोटिल होने के बाद पहली बार क्रीज पर उतरे युवराज ने हारिटज पर छक्का भी जड़ा लेकिन हिल्फेनहास की धीमी गेंद के जाल में फंसकर उन्हें वापस कैच दे बैठे।

पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले गंभीर ने फिर से सधी हुई पारी खेली। वह जब 20 रन पर थे तब टिम पेन ने उनका कैच छोड़ दिया था जिसका बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरा फायदा उठाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभायी।

गंभीर हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। सिडल अपनी ही गेंद पर धोनी का कैच लपकने में नाकाम रहे जिससे गंभीर रन के लिये आगे बढ़ गये लेकिन उनके वापस लौटने से पहले हारिटज ने सीधे थ्रो पर विकेट उखाड़ दी। उन्होंने अपनी पारी में 80 गेंद खेली तथा छह चौके लगाये।
    
इसके बाद धोनी जब अपने बल्ले से अपना पहला वन डे आयोजित कर रहे इस स्टेडियम में तूफान ला रहे थे तब रैना भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने हिल्फेनहास की खबर ली और उनके एक ओवर में दो चौके और मिडविकेट पर छक्का जमाया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है।
    
भारत ने अंतिम ओवर में तीन विकेट गंवाये लेकिन तब तक बहुत देर हो गयी थी। आस्ट्रेलिया की तरफ से जानसन ने तीन विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 75 रन खर्च किये जबकि ली की जगह टीम में लिये गये हिल्फेनहास असफल रहे और उन्होंने दस ओवर में 83 रन लुटाये ।

स्कोर बोर्ड
भारत 50 ओवर में सात विकेट पर 354 रन
सहवाग का हिल्फेनहास बो जानसन 40
तेंदुलकर का व्हाइट बो सिडल 4
गंभीर रन आउट 76
युवराज का एंड बो हिल्फेनहास 23
धोनी का पेन बो जानसन 124
रैना का पेन बो जानसन 62
हरभजन नाबाद 1
प्रवीण रन आउट 1
अतिरिक्त: 23 रन
विकेट पतन: 1-21, 2-67, 3-97, 4-216, 5-352, 6-353, 7-354।
गेंदबाजी
हिल्फेनहास 10-0-83-1
सिडल 10-0-55-1
जानसन 10-0-75-3
हारिटज 10-0-54-0
वोजेस 5-0-33-0
वाटसन 5-0-47-0

आस्ट्रेलिया 48.5 ओवर में, सभी आउट, 255 रन
शेन वाटसन का तेंदुलकर बो इशांत 19
टिम पेन बो प्रवीण कुमार 08
रिकी पोंटिंग एलबीडब्ल्यू प्रवीण कुमार 12
कैमरून व्हाइट का रैना बो हरभजन 23
माइकल हसी बो जडेजा 53
एडम वोजेस बो जडेजा 36
शान मार्श स्टं धोनी बो जडेजा 21
मिशेल जानसन बो नेहरा 21
नाथन हारिटज नाबाद 30
पीटर सिडल को धोनी बो इशांत 03
बेन हिल्फेनहास रन आउट 16
अतिरिक्त 13 रन
विकेट पतन : 1-20, 2-41, 3-45, 4-93, 5-140, 6-180, 7-194, 8-223, 9-230
गेंदबाजी
प्रवीण कुमार 8-1-37-2
नेहरा 7-0-40-1
इशांत 8-0-34-2
हरभजन 10-0-62-1
युवराज 8-0-39-0
जडेजा 6.3-0-35-3
रैना 1-0-3-0

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें