फोटो गैलरी

Hindi Newsपाक में मुंबई हमलावरों पर आरोप तय करने का आदेश

पाक में मुंबई हमलावरों पर आरोप तय करने का आदेश

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने आतंकवाद निरोधक कोर्ट से पिछले वर्ष हुए मुंबई हमले के सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला तय करने को कहा है। यह आरोपी रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद है। 'द डेली...

पाक में मुंबई हमलावरों पर आरोप तय करने का आदेश
एजेंसीWed, 28 Oct 2009 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने आतंकवाद निरोधक कोर्ट से पिछले वर्ष हुए मुंबई हमले के सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला तय करने को कहा है। यह आरोपी रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद है।

'द डेली टाइम्स' की खबर में बताया कि हाईकोर्ट की पीठ ने लश्करे तैयबा के सरगना जकीउर रहमान लखवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश मलिक मोहम्मद अकरम अवान से सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने को कहा।
 
लखवी ने अपनी याचिका में अदालत से उसके और अन्य आरोपियों को खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई बंद करने का आग्रह किया था। लखवी पर नवंबर में हुए आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप है। उसके अलावा लश्करे तैयबा के संचार विशेषज्ञ जरार शाह, अबू अल कामा, हमाद अमीन सादिक और शाहिद जामिल रियाज पर हमले के लिए धन की व्यवस्था करने और रावलपिंडी में हमलावरों के छिपने के ठिकाने का इंतजाम करने का आरोप है।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें