फोटो गैलरी

Hindi Newsअगली फिल्म के लिए रितिक से बातचीत जारी: विशाल

अगली फिल्म के लिए रितिक से बातचीत जारी: विशाल

‘मकड़ी’, ‘मकबूल’ और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए उसमें सितारों की...

अगली फिल्म के लिए रितिक से बातचीत जारी: विशाल
एजेंसीTue, 27 Oct 2009 10:53 AM
ऐप पर पढ़ें

‘मकड़ी’, ‘मकबूल’ और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुके फिल्मकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए उसमें सितारों की मौजूदगी अहम है और वह अपनी अगली फिल्म में अभिनेता रितिक रोशन को लेने की कोशिश कर रहे हैं।

भारद्वाज ने कहा कि फिल्म को लोगों तक पहुंचाने में सितारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। फिल्म में अच्छे सितारों का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान, रितिक, सैफ अली खान और यहां तक कि शाहिद कपूर भी अच्छे अभिनेता हैं।

‘ओमकारा’ और ‘कमीने’ में बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके भारद्वाज का कहना है, ‘‘अगर दर्शक सितारों से प्यार करते हैं और उन्हें या उनकी वेशभूषा को देखने के लिए सिनेमा हॉल में आते हैं, तो ठीक है क्योंकि हम इन्हीं कलाकारों के माध्यम से अपनी कहानी कहते हैं।’’

उन्होंने पहली बार 2002 में सबसे पहले ‘मकड़ी’ फिल्म का निर्देशन किया था। मकरंद देशपांडे, श्वेता प्रसाद और आलाप मजगांवकर ने फिल्म में अभिनय किया था। फिल्म में काम करने वाली अकेली बड़ी कलाकार थीं अभिनेत्री शबाना आजमी।

दो साल बाद उन्होंने शेक्सपीयर के प्रसिद्ध नाटक ‘मैकबेथ’ पर ‘मकबूल’ फिल्म बनाई थी। पंकज कपूर, इरफान खान और तब्बू के अभिनय से सजी इस फिल्म की बहुत प्रशंसा हुई थी। उनकी अगली फिल्म ‘ओमकारा’ भी शेक्सपीयर के नाटक ‘ओथेलो’ पर आधारित थी। लेकिन इसमें अजय देवगन, सैफ अली खान, करीना कपूर, बिपाशा बसु और विवेक ओबेराय जैसे बड़े कलाकारों ने अभिनय किया था।

उनकी हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कमीने’ में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था। अब भारद्वाज अपनी अगली फिल्म में रितिक और प्रियंका को लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक फिल्म के लिए रितिक से बात कर रहा हूं लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। जबकि प्रियंका ने इस फिल्म के लिए हां कह दिया है।’’

49 वर्षीय इस फिल्मकार ने गीतकार गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ (1996) से बतौर संगीतकार फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें