फोटो गैलरी

Hindi Newsपरमाणु सयंत्र की जांच को ईरान पहुंचे निरीक्षक

परमाणु सयंत्र की जांच को ईरान पहुंचे निरीक्षक

ईरान के विवादास्पद दूसरे यूनेरियम संवर्धन सयंत्र की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के चार निरीक्षक रविवार तड़के यहां पहुंचे। संयंत्र ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण में पवित्र...

परमाणु सयंत्र की जांच को ईरान पहुंचे निरीक्षक
एजेंसीSun, 25 Oct 2009 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरान के विवादास्पद दूसरे यूनेरियम संवर्धन सयंत्र की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के चार निरीक्षक रविवार तड़के यहां पहुंचे। संयंत्र ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण में पवित्र शहर कोम के निकट एक पहाड़ी के भीतर बनाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निरीक्षकों का यह दल तीन दिन ईरान में बिताएगा और इस दौरान राजधानी से करीब सौ किलोमीटर दक्षिण में बनाए जा रहे संयंत्र का निरीक्षण करेगा। आईएईए के समक्ष 21 सितंबर को नए सयंत्र के बारे में ईरान के खुलासे के बाद वैश्विक स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने परमाणु गतिविधियों के बारे में रुख स्पष्ट न करने पर ईरान को दबाव बढ़ाने की चेतावनी दी थी।

आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अलबरदेई ने नए संयंत्र की मौजूदगी के बारे में देर से खुलासा करने पर ईरान की निंदा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें