फोटो गैलरी

Hindi Newsक्वात्रोची मामले में अदालत ने फैसला टाला

क्वात्रोची मामले में अदालत ने फैसला टाला

बोफोर्स मामले में इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोची का नाम हटाने संबंधी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर शनिवार को नई दिल्ली की एक अदालत ने फैसला टाल दिया। मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी...

क्वात्रोची मामले में अदालत ने फैसला टाला
एजेंसीSat, 24 Oct 2009 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बोफोर्स मामले में इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोची का नाम हटाने संबंधी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर शनिवार को नई दिल्ली की एक अदालत ने फैसला टाल दिया।

मुख्य महानगरीय दंडाधिकारी कावेरी बावेजा ने क्वात्रोची मामले में फैसला छह नवंबर तक टाल दिया। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने गत तीन अक्टूबर को अदालत में दो दशक पुराने बोफोर्स मामले में क्वात्रोची के खिलाफ लगे सभी आरोपों को खत्म करने की अर्जी दाखिल की थी।

सीबीआई ने कहा था कि पिछले वर्ष क्वात्रोची के प्रत्यर्पण की कोशिशें नाकाम हो जाने के कारण मामला हमेशा लंबित नहीं रखा जा सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें