फोटो गैलरी

Hindi News...और लोकप्रियता की जंग हार गए ओबामा

...और लोकप्रियता की जंग हार गए ओबामा

लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर में ही प्रतियोगिता चल रही है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इसमें मिशेल ओबामा उनसे आगे निकल चुकी हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि मिशेल...

...और लोकप्रियता की जंग हार गए ओबामा
एजेंसीFri, 23 Oct 2009 11:13 AM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रियता के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर में ही प्रतियोगिता चल रही है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इसमें मिशेल ओबामा उनसे आगे निकल चुकी हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि मिशेल उप-राष्ट्रपति, जो बिडेन से भी अधिक लोकप्रिय हैं। 'यूएसए टुडे/गैल' ने यह सर्वेक्षण किया है।

सर्वेक्षण के अनुसार ओबामा को जहां 55 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय माना, वहीं 42 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं मानते हैं। पिछले वर्ष पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद ओबामा को 68 प्रतिशत लोगों ने लोकप्रिय करार दिया था।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि प्रथम महिला मिशेल को लोकप्रियता के ग्राफ में 61 प्रतिशत मत मिले, जबकि उन्हें लोकप्रिय नहीं मानने वालों की संख्या केवल 25 फीसदी है। इस सर्वेक्षण में 1,521 व्यस्कों ने हिस्सा लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें