फोटो गैलरी

Hindi News नजरबंदी तोड़ नवाज का इस्लामाबाद कूच

नजरबंदी तोड़ नवाज का इस्लामाबाद कूच

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। रविवार को सरकार के नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन कर पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपने हाारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद की ओर कूच कर गये, जहां सोमवार को सामूहिक...

 नजरबंदी तोड़ नवाज का इस्लामाबाद कूच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। रविवार को सरकार के नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन कर पूर्व पीएम नवाज शरीफ अपने हाारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद की ओर कूच कर गये, जहां सोमवार को सामूहिक धरने पर बैठेंगे। शरीफ के साथ भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी कोई कार्रवाई करने से कतरा रही है।इस बीच, ऐसी खबरं भी हैं कि पंजाब प्रांत के आइजीपी और कई अन्य अधिकारी पद से इस्तीफा देकर संविधान की बहाली की मांग को ले निकाले गये इस लांग मार्च में शामिल हो गये हैं। सरकार से दो-दो हाथ करने पर उतारू नवाज शरीफ ने घर में नजरबंदी के आदेश को ठुकरा दिया। इस मार्च को पाक का सबसे बड़ा सरकार विरोधी आंदोलन माना जा रहा है। पंजाब की राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें होने की खबरं हैं। बताया जाता है कि अटार्नी जनरल ने भी पद से त्यागपत्र दे दिया है। उधर, शरीफ के भाई शाहबाज भी नजरबंदी के आदेश के तामील होने से पहले ही पुलिस को चकमा देकर कहीं छिप गये। मॉडल टाउन स्थित अपने आवास पर शरीफ ने लोगों से पाबंदियों को तोड़कर लांग मार्च में शामिल होने का अनुरोध किया। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार की कोशिशें जारी हैं। पीएम गिलानी ने तनाव कम करने के लिए सेना प्रमुख कयानी से बातचीत की। सेना को भी सतर्क रहने को कहा गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना की मदद भी ली जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रावलंपिडीं में बार एसोसिएशन कार्यालय को सील कर दिया गया है और इस्लामाबाद की सडक पर बड़े बड़े परिवहन कंटेनर्स खडे कर दिये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें