फोटो गैलरी

Hindi News धानुका के हत्यारों का सुराग नहीं

धानुका के हत्यारों का सुराग नहीं

घंटे से ज्यादा गुजर गये। व्यवसायी राजकुमार धानुका उर्फ राजू धानुका के हत्यार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अंधेर में तीर मार रही रांची पुलिस को कोई पुख्ता सुराग तक हाथ न लग सका। पूछताछ के लिए उसने...

 धानुका के हत्यारों का सुराग नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

घंटे से ज्यादा गुजर गये। व्यवसायी राजकुमार धानुका उर्फ राजू धानुका के हत्यार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अंधेर में तीर मार रही रांची पुलिस को कोई पुख्ता सुराग तक हाथ न लग सका। पूछताछ के लिए उसने 25 संदिग्ध लोगों को जरूर हिरासत में ले रखा है। इससे पुलिस-प्रशासन के प्रति व्यवसायियों का आक्रोश उफान पर है। सोमवार को पहले पहर दुकानें बंद रख व्यवसायी राजभवन मार्च करंगे। धानुका की हत्या को राजभवन ने भी गंभीरता से लिया है। इस बीच हरमू के मुक्ितधाम में हजारों नम आंखों ने दिवंगत धानुका को अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि शहर के जाने-माने फाइनांसर और बिल्डर राजू धानुका की शनिवार को दिनदहाड़े कचहरी रोड के भीड़भाड़ वाले शॉपिंग कंपलेक्स पंचवटी प्लाजा में गोली मार हत्या कर दी गयी थी।ड्ढr राज्यपाल ने की समीक्षा बैठकड्ढr राज्यपाल ने अपने सलाहकारों और वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को आपात बैठक की। राज्यपाल सैयद सिब्ते राी ने निर्देश दिया कि अपराधियों और गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जाये। अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का भय हो, यह सुनिश्चित कराया जाये। संगठित अपराध हर हाल में खत्म होना चाहिये। खुफिया तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश दिया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि व्यवसायी हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।ड्ढr 12 बजे तक बंद रहेंगी दुकानेंड्ढr हत्या के विरोध में रविवार को मोरहाबादी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष फेडरेशन चैम्बर के बैनर तले व्यवसायियों ने धरना दिया। इसमें रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय और विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए। सोमवार को कारोबारी काला दिवस मनायेंगे। दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बंद रख एसएसपी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद व्यवसायी राजभवन मार्च करंगे।ड्ढr जेल में बंद अपराधियों से पूछताछड्ढr धानुका की हत्या में शामिल शूटरों को पकड़ने में नाकाम पुलिस की एक टीम ने रविवार को होटवार जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ की। पतरातू और भुरकुंडा इलाके में भी खाक छानी गयी। वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 25 अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये हैं, लेकिन अब तक किसी अपराधी ने पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। अपराधियों का पता लगाने में सीआइडी की टीम को भी लगा दिया गया है। राजकुमार धानुका के भाई कमल धानुका के बयान पर कोतवाली थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।ड्ढr हत्या के पीछे रंगदारी नहीं: पुलिसड्ढr हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। यह कहना है रांची के सीनियर एसपी प्रवीण सिंह का। उन्होंने कहा कि हत्या दुश्मनी के कारण हुई है, लेकिन किससे दुश्मनी थी, इसके पीछे कौन है, इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि फाइनांस, कोयला और जमीन के धंधे से यह परिवार जुड़ा रहा है, लिहाजा हत्या इन्हीं कारणों से हुई है। यह रंगदारी का मामला नहीं है।ड्ढr दो बिल्डरों की होती रही चर्चाड्ढr हत्या की वजह कहीं व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता तो नहीं, पुलिस इस लाइन पर भी छानबीन कर रही। इधर, राजधानी के व्यवसाय जगत में दिनभर दो बड़े बिल्डरों के नामों की चर्चा होती रही। दोनों बिल्डर खुद ही जहां-तहां एक-दूसर का नाम उछाल इस मामले में घसीट रहे।ड्ढr सबकी भर आयीं आंखेंड्ढr इससे पूर्व सन्नाटे और खौफ के साये में कांके रोड के साकेत नगर स्थित घर से जब दिवंगत राजू धानुका की शवयात्रा शुरू हुई तो सबकी आंखों में आंसू थे। परिजन दहाड़ें मार रहे थे। हरमू के मुक्ितधाम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें