फोटो गैलरी

Hindi Newsएशिया कप 2011 भारतीय फुटबॉल के लिए फायदेमंद: पटेल

एशिया कप 2011 भारतीय फुटबॉल के लिए फायदेमंद: पटेल

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 2011 एएफसी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन देश में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने की दिशा में पहला कदम होगा। भारत ने पिछले साल एएफसी...

एशिया कप 2011 भारतीय फुटबॉल के लिए फायदेमंद: पटेल
एजेंसीTue, 20 Oct 2009 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 2011 एएफसी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन देश में फुटबॉल को प्रोत्साहन देने की दिशा में पहला कदम होगा।

भारत ने पिछले साल एएफसी चैलेंज कप जीतकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था। पटेल ने कहा कि भारत उपमहाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ने को तैयार है।
   
पटेल ने विमानन पर सेमिनार के अवसर पर कहा कि हमने 24 साल बाद एएफसी एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ एशियाई देशों का सामना करने को तैयार है। एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन देश में खेल के पुनरोद्धार की दिशा में पहला कदम होगा।


उन्होंने कहा कि हमने अतीत में फुटबॉल में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब हम वापसी की दहलीज पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें