फोटो गैलरी

Hindi News पर्दो पर टंगी रहेंगी पुरानी फिल्में

पर्दो पर टंगी रहेंगी पुरानी फिल्में

हो सकता है अगले माह की तीन अप्रैल यानी शुक्रवार को मल्टीप्लेक्सों पर पुराने पोस्टर ही चस्पा दिखें और कमिंग सून के पोस्टर गायब हो जाएं। फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स का झगड़ा इस माह नहीं सुलटा तो...

 पर्दो पर टंगी रहेंगी पुरानी फिल्में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हो सकता है अगले माह की तीन अप्रैल यानी शुक्रवार को मल्टीप्लेक्सों पर पुराने पोस्टर ही चस्पा दिखें और कमिंग सून के पोस्टर गायब हो जाएं। फिल्म निर्माताओं और मल्टीप्लेक्स का झगड़ा इस माह नहीं सुलटा तो पीवीआर, बिग सिनेमा, सिनेमैक्स जसी कंपनियों के बड़े पर्दे पर नई फिल्में रिलीज ही नहीं होंगी। ऐसा फैसला हो चुका है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की प्रतिनिधि संस्था फिल्म एंड टीवी प्रोडय़ूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बॉलीवुड के फिल्म प्रोडय़ूसरों से कहा है कि वे किसी नई फिल्म को 1 अप्रैल से मल्टीप्लेक्सों पर रिलीज न करं। इस फैसले पर दोबारा सहमति बनाई गई है। फैसले का प्रभाव जिन फिल्मों पर पड़ने की उम्मीद है, उनमें केतन मेहता की ‘रंग रसिया’, अनिल कपूर की ‘शॉर्टकट’, सुभाष घई की ‘पेइंग गेस्ट’, सुहैल खान की ‘किसान’ जसी फिल्में शामिल हैं जिन्हें इन्हीं महींनों में रिलीज होना है। फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडयूसर्स एसोसिएशन) के सेक्रेटरी जनरल अनिल नागरथ ने ‘हिन्दुस्तान’ से कहा , ‘मल्टीप्लेक्स मालिक हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। एसे में हमार पास एक ही विकल्प था कि हम मल्टीप्लेक्सों पर कोई नई फिल्म रिलीज न होने दें। ’ तो ये है झगड़ा : फिल्म प्रोडय़ूसर चाहते हैं कि मल्टीप्लेक्स फिल्म की टिकट बिक्री से होने वाली कमाई का 60-70 प्रतिशत उन्हें दें। लेकिन अब मल्टीप्लेक्स एकाुट होकर कह रहे हैं कि वे किसी भी हाल में कमाई का 50 प्रतिशत से अधिक नहीं दे सकते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें