फोटो गैलरी

Hindi News यात्रियों को रुला रही ट्रेनों की लेटलतीफी

यात्रियों को रुला रही ट्रेनों की लेटलतीफी

मगध व लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट लगातार दो दिनों से यात्रियों को रुला रही है। दोनों ही ट्रन न समय पर पहुंच पा रही है और न समय पर खुल रही है। रविवार को भी यही स्थिति और सोमवार को भी यही हाल रहा। भीषण...

 यात्रियों को रुला रही ट्रेनों की लेटलतीफी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध व लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट लगातार दो दिनों से यात्रियों को रुला रही है। दोनों ही ट्रन न समय पर पहुंच पा रही है और न समय पर खुल रही है। रविवार को भी यही स्थिति और सोमवार को भी यही हाल रहा। भीषण गर्मी में लेटलतीफ ट्रेनें यात्रियों का दम निकालती रहीं। दिल्ली-पटना -इस्लामपुर मगध सुबह 11 बजे के बदले शाम पांच बजे आयी तो मुंबई -पटना लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट भी नियत समय से आठ घंटे लेट पहुंची। इसके चलते दोनों की यहां से वापसी भी समय पर नहीं हो सकी। नतीजतन यात्रियों की बुरी गत बनी। इस वजह से 2401 मगध पटना से दिल्ली के लिए रात दस बजे रवाना हुई जबकि 2141 लोकमान्य सुपरफास्ट सुबह 11 बजे के बदले दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई। साथ ही 3040 जनता भी एक घंटे, 4056 दो घंटे, लालकिला दो घंटे, तूफान एक्सप्रस भी दो घंटे लेट से पहुंची। अमूमन दिल्ली व मुंबई की ओर से आने वाली ट्रनें मुगलसराय तक तो ठीकठाक आती हैं पर बिहार की सीमा में घुसते ही लेट होने लगती है। मुगलसराय तक एक घंटे लेट चलने वाली ट्रनें पटना पहुंचते-पहुंचते तीन से पांच घंटे तक लेट हो जाती हैं। हालांकि रल अधिकारी इस बात को नकारते रहते हैं कि ट्रेनें बिहार में आकर लेट होती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें