फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय दूतावास पर हमले की करजई ने की निंदा

भारतीय दूतावास पर हमले की करजई ने की निंदा

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने भारतीय दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला किए जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि यह बेकसूर नागरिकों की जान लेने के लिए आतंक की जघन्य कार्रवाई है। उन्होंने एक बयान में...

भारतीय दूतावास पर हमले की करजई ने की निंदा
एजेंसीThu, 08 Oct 2009 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने भारतीय दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला किए जाने की कड़ी निंदा की और कहा कि यह बेकसूर नागरिकों की जान लेने के लिए आतंक की जघन्य कार्रवाई है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि आतंक की यह जघन्य कार्रवाई नागरिकों पर प्रत्यक्ष हमला है और इसका षडयंत्र रचने वाले तथा अंजाम देने वाले वही आतंकवादी हैं, जिन्होंने अपने दुर्भावनापूर्ण उद्देश्य के लिए बेकसूर नागरिकों की जान लेते हैं।

करजई ने हमले के शिकार लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। प्रेसीडेंट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ने सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया है। काबुल में गुरुवार को भारतीय दूतावास के बाहर विस्फोटकों से लदी एक कार में हुए विस्फोट में कम से कम 12 व्यक्ति मारे गए और 83 घायल हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें