फोटो गैलरी

Hindi Newsकाबुलः धमाके में आईटीबीपी के तीन जवान घायल

काबुलः धमाके में आईटीबीपी के तीन जवान घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर गुरुवार सुबह किए गए एक आत्मघाती हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए। विदेश सचिव निरुपमा राव ने बताया...

काबुलः धमाके में आईटीबीपी के तीन जवान घायल
एजेंसीThu, 08 Oct 2009 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर गुरुवार सुबह किए गए एक आत्मघाती हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए।

विदेश सचिव निरुपमा राव ने बताया कि स्थानीय समयानुसार यह विस्फोट सुबह आठ बजकर 27 मिनट पर हुआ। विस्फोट के समय दूतावास के भीतर मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। दूतावास की चारदीवारी की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के हमारे तीन जवान बम विस्फोट के बाद छर्रे लगने से मामूली रूप से घायल हुए हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट दूतावास को निशाना बनाकर किया गया, क्योंकि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी कार को लेकर बाहरी चारदीवारी तक आया, निश्चित रूप से उसका मकसद दूतावास को निशाना बनाना था। राव से सवाल किया गया था कि क्या हमला भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें