फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय टीमों को मिलेगा घरेलू लाभ: गिलक्रिस्ट

भारतीय टीमों को मिलेगा घरेलू लाभ: गिलक्रिस्ट

मुझे याद है हम सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बाद बस में जा रहे थे। तभी हमें अचानक मालूम हुआ कि हम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर गये हैं। फाइनल के परिणाम का भी इस पर असर नहीं पड़ना...

भारतीय टीमों को मिलेगा घरेलू लाभ: गिलक्रिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Oct 2009 12:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मुझे याद है हम सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बाद बस में जा रहे थे। तभी हमें अचानक मालूम हुआ कि हम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर गये हैं। फाइनल के परिणाम का भी इस पर असर नहीं पड़ना था। यह रोमांचित कर देने वाला था। क्योंकि हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ मुकाबले का मौका मिलने वाला था। हालांकि हमने बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया जो वाकई संतोष देने वाला था। सबका मानना है कि भारतीय टीमें केवल छह हफ्ते के लिए एकजुट होती हैं जबकि मुकाबले में शामिल दूसरी टीमें पूरे साल एक साथ खेलती हैं। हालांकि यह थ्योरी उन टीमों पर लागू नहीं होती है जिनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। क्योंकि उन्हें अपनी घरेलू टीम से खेलने का मौका कम ही मिलता है। कुल मिलाकर डेक्कन चार्जर्स वाकई में एक संतुलित टीम है जिसके खिलाड़ी साथ में खेलना पसंद करते हैं। और हमारी सफलता ने टीम के उल्लासमय वातावरण में इजाफा किया। मुझे पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस लीग भविष्य का टूर्नामेंट होगा। इंडियन प्रीमियर लीग एक भारतीय टूर्नामेंट है लेकिन भारत का होते हुए भी दक्षिण अफ्रीका में इसकी लोकप्रियता देखने लायक थी। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय प्रशंसक कुछ मैचों के बाद ही दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को जान जाएंगे। इस मामले में ज्यादा तादाद में मौजूद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रहने से मदद मिलेगी। हमारी टीम में वर्ष की शुरुआत की सफलता से अच्छा प्रदर्शन करने की भावना दिख रही है। पिछले पांच महीनों में कुछ खिलाड़ियों के लिए चीजें बदल गयी हैं। रोहित शर्मा भारतीय टीम में अपना स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं जबकि एंड्रयू साइमंड्स एक अनिश्चित भविष्य से जूझ रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय टीमें घरेलू माहौल के लाभ के साथ शुरुआत करेंगी। लेकिन दूसरी टीमों को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें