फोटो गैलरी

Hindi News ओला से सब्जी को भारी नुकसान

ओला से सब्जी को भारी नुकसान

शहर में ओला पड़ने से सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है। कोकर के तिरिल और चुटिया में स्थानीय लोगों द्वारा फूलगोभी, बंधागोभी, नेनुआ, खीरा, साग, करैला, टमाटर सहित अन्य सब्जियों का उत्पादन किया जाता...

 ओला से सब्जी को भारी नुकसान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में ओला पड़ने से सब्जी की खेती को भारी नुकसान हुआ है। कोकर के तिरिल और चुटिया में स्थानीय लोगों द्वारा फूलगोभी, बंधागोभी, नेनुआ, खीरा, साग, करैला, टमाटर सहित अन्य सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। सोमवार को 10 मिनट तक ओला पड़ने से सब्जी पूरी तरह नष्ट हो गयी। तिरिल के कृषक गोपाल महतो कहते हैं कि उन्होंने ढाई माह पूर्व फूलगोभी, खीरा, नेनुआ और साग की बोआई की थी। सभी पौधे पूरी तरह तैयार हो गये थे। दो दिन पूर्व से उन्होंने इसे बेचना भी शुरू कर दिया।ड्ढr दो दिन में 20 किलो खीरा और 40 किलो से अधिक गोभी बेचा। खेत में इतनी सब्जी थी, जिसे बेचने से 40 से 50 हाार रुपये तक मिलते। एकाएक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। महतो कहते हैं कि जिन पौधों को अपने बच्चे की तरह पाल-पोस कर बड़ा किया, वह आंखों के सामने खत्म हो गये। इससे आने वाले दिनों में भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। तिरिल में ही विश्वनाथ महतो, रामलगन महतो और जगदीश महतो भी सब्जी की खेती करते हैं। इन्हें भी भारी क्षति हुई है।ड्ढr पिठौरिया में बारिश नहीं पिठौरिया एवं आसपास के इलाकों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। बादल जरूर छाये। पर इसके बावजूद बारिश नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें