फोटो गैलरी

Hindi Newsबेरोजगारी दर के शिखर पर विश्व ताकत अमेरिका

बेरोजगारी दर के शिखर पर विश्व ताकत अमेरिका

अमेरिका में बेरोजगारी की दर सितंबर में बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो गई है जो 26 साल में सर्वाधिक है। बेरोजगारी में यह बढो़तरी ऐसे समय में हुई है जबकि दुनिया की यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी से...

बेरोजगारी दर के शिखर पर विश्व ताकत अमेरिका
एजेंसीSat, 03 Oct 2009 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में बेरोजगारी की दर सितंबर में बढ़कर 9.8 प्रतिशत हो गई है जो 26 साल में सर्वाधिक है। बेरोजगारी में यह बढो़तरी ऐसे समय में हुई है जबकि दुनिया की यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी से निकलने के संकेत दे रही है। आलोच्य सप्ताह में 2,63,000 नौकरियां गईं।

अमेरिका में सितंबर की बेरोजगारी दर 1983 के बाद सर्वाधिक है। इस दौरान निर्माण, खुदरा कारोबार, विनिर्माण तथा सरकारी क्षेत्र में नौकरियां गई।

श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के आयुक्त केथ हाल ने संसदीय सुनवाई में कहा, नौकरियां जाने का सिलसिला सितंबर में भी जारी रहा और बेरोजगारी दर बढकर 9.8 प्रतिशत हो गई। उन्होंने कहा कि श्रम बाजार में कमजोरी सितंबर में भी बनी रही। बेरोजगारी बढ़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें