फोटो गैलरी

Hindi Newsसुनामी से बचकर अब सुरक्षित है नवजात 'सुनामी'

सुनामी से बचकर अब सुरक्षित है नवजात 'सुनामी'

समोआ में शक्तिशाली भूकंप के बाद व्यापक तबाही मचाने वाले सुनामी के बाद इस प्रशांत द्वीप में जीवित बचे दो दिन के एक बच्चे का नाम आपदा की याद में रख दिया गया है। दक्षिणी तट पर सेलीगापा के गांव में बाढ़...

सुनामी से बचकर अब सुरक्षित है नवजात 'सुनामी'
एजेंसीFri, 02 Oct 2009 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

समोआ में शक्तिशाली भूकंप के बाद व्यापक तबाही मचाने वाले सुनामी के बाद इस प्रशांत द्वीप में जीवित बचे दो दिन के एक बच्चे का नाम आपदा की याद में रख दिया गया है।

दक्षिणी तट पर सेलीगापा के गांव में बाढ़ का पानी जैसे ही घर के पास आया एक पुरुष रिश्तेदार ने नवजात बच्चे को अपने सिर से उपर उठा लिया और आश्रय के लिए ऊंचे स्थान की ओर दौड़ पड़ा।

ऊपर उठते हुए जल और बहते हुए मलबे से होते हुए उसने बच्चे को सुरक्षित उसके अभिभावकों फिनेसो और टेरी अगालेनू के पास पहुंचाया। बच्चे के पिता ने कहा, मेरे अंकल बच गए इसलिए हमारे बच्चे की जान भी बच गई। फिनेसो ने कहा कि लिहाजा हमने उसे सुनामी नाम दिया है। यह नाम हमारे लोग कभी नहीं भूल सकते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें