फोटो गैलरी

Hindi Newsकार कंपनियों ने कहा मंदी छूमंतर

कार कंपनियों ने कहा 'मंदी छूमंतर'

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री सितंबर माह में 17.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83,306 इकाई रही। उधर हुंदै मोटर्स की बिक्री इस माह 16.41 प्रतिशत के इजाफे के साथ 53,804 इकाई रही है। देश...

कार कंपनियों ने कहा 'मंदी छूमंतर'
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजूकी की बिक्री सितंबर माह में 17.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83,306 इकाई रही। उधर हुंदै मोटर्स की बिक्री इस माह 16.41 प्रतिशत के इजाफे के साथ 53,804 इकाई रही है।

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री सितंबर माह में 17.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 83,306 इकाई रही। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा है कि सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 71,594 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 64,682 इकाई की तुलना में 10.7 प्रतिशत ज्यादा है।

माह के दौरान कंपनी का निर्यात 85.4 प्रतिशत बढ़कर 11,712 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 6,318 इकाई रहा था। कभी कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले माडल मारुति-800 की बिक्री सितंबर के दौरान 7.5 प्रतिशत घटकर 3,207 इकाई रही। सितंबर, 2008 में कंपनी ने 3,467 मारुति-800 कारें बेची थीं। वहीं ए-2 वर्ग (अल्टो, वैगन आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए-स्टार, रित्ज) में कंपनी की बिक्री माह के दौरान 15.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,508 इकाई रही, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 45,621 इकाई रही थी।

ए-3 वर्ग (एसएक्स4 तथा डिजायर) में कंपनी की बिक्री माह के दौरान 0.8 प्रतिशत घटकर 7,356 इकाई रह गई, जो पूर्व वर्ष के इसी महीने में इस वर्ग में बिक्री 7,413 इकाई रही थी।

उधर हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) की बिक्री सितंबर माह के दौरान 16.41 प्रतिशत के इजाफे के साथ 53,804 इकाई रही है। 11 साल पहले कंपनी की पहली कार आने के बाद से किसी एक माह में यह एचएमआईएल की सबसे ज्यादा बिक्री है। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 46,218 कारें बेची थीं।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, माह के दौरान घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 24.61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27,803 इकाई पर पहुंच गई, जो पूर्व वर्ष के इसी महीने में 22,311 इकाई रही थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 8.75 प्रतिशत के इजाफे के साथ 26,001 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल सितंबर में कंपनी का निर्यात 23,907 इकाई रहा था।

एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने कहा कि हमने अपने पिछले साल के परिचालन के दौरान का सबसे बड़ा मासिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। साथ ही त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ग्राहक एक बार फिर शोरूम की ओर लौटने लगे हैं। सक्सेना ने कहा कि यदि दिवाली के दौरान भी बिक्री मजबूत बनी रहती है, तो हम चालू वर्ष में 10 प्रतिशत से ज्यादा विकास की उम्मीद कर सकते हैं।

ए-2 वर्ग (सैंट्रो, आई10, आई20, और गेटज प्राइम) में कंपनी ने 49,482 वाहन बेचे, जबकि ए-3 वर्ग (एक्सेंट और वेरना) में कंपनी की बिक्री 4,269 इकाई रही। ए-5 वर्ग (सोनाटा ट्रांसफार्म) में कंपनी ने 52 कारें बेचीं। वहीं माह के दौरान कंपनी ने एक एसयूवी टूसों की बिक्री की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें