फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीएमटीएन सौदा सिरे न चढ़ने पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

भारती-एमटीएन सौदा सिरे न चढ़ने पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

भारती एयरटेल और दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन के बीच विलय सौदा सिरे न चढ़ने को लेकर जोहानिसबर्ग के निवेश सलाहकारों में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। दोनों कंपनियों के बीच चार महीने से अधिक समय...

भारती-एमटीएन सौदा सिरे न चढ़ने पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

भारती एयरटेल और दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन के बीच विलय सौदा सिरे न चढ़ने को लेकर जोहानिसबर्ग के निवेश सलाहकारों में मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।

दोनों कंपनियों के बीच चार महीने से अधिक समय से जारी बातचीत बुधवार को बिना किसे नतीजे के खत्म हो गई। संभावित विलय को लेकर जारी बातचीत को पारस्परिक सहमति से दोनों कंपनियां ने खत्म करने की घोषणा की।

सौदे के प्रबल समर्थक वेस्टेक के एमडी पाल थेरोंबी ने बातचीत बेनतीजा रहने पर निराशा जताई। वहीं इनवेस्टेक असेट मैनेजमेंट के सलाहकार क्रिस स्टीवार्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि बातचीत और सात दिन के लिए आगे बढ़ाई जानी चाहिए थी। बीएम इंक के चिलुबा मुंबी ने कहा कि इससे एमटीएन के शेयरों पर दबाव पड़ेगा। इससे पहले दौर की बातचीत में कीमतें 160 रैंड प्रति शेयर तक उपर चली गई थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें