फोटो गैलरी

Hindi Newsबेमानी मैच जीतने में भी टीम इंडिया का पसीना बहा

बेमानी मैच जीतने में भी टीम इंडिया का पसीना बहा

चैम्पियंस ट्राफी से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम को बुधवार को दोयम दर्जे की वेस्टइंडीज टीम से औपचारिकता का मैच जीतने में भी काफी पसीना बहाना पड़ा और 130 रन का मामूली लक्ष्य उसने 32.1 ओवर खेलकर तीन...

बेमानी मैच जीतने में भी टीम इंडिया का पसीना बहा
एजेंसीThu, 01 Oct 2009 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चैम्पियंस ट्राफी से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम को बुधवार को दोयम दर्जे की वेस्टइंडीज टीम से औपचारिकता का मैच जीतने में भी काफी पसीना बहाना पड़ा और 130 रन का मामूली लक्ष्य उसने 32.1 ओवर खेलकर तीन विकेट गंवाने के बाद हासिल किया।

आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर बुधवार को दो विकेट से रोमांचक जीत के साथ ही भारत का आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी से बोरिया बिस्तर बंध गया। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये वेस्टइंडीज को हराने के साथ पाकिस्तान की जीत की भी दुआ करनी थी लेकिन किस्मत ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी का साथ नहीं दिया।

वेस्टइंडीज की सिताराहीन टीम को 36 ओवर में 129 रन पर समेटने के बाद भारत ने यह लक्ष्य 32 .1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। विराट कोहली ने 104 गेंद में नाबाद 79 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे पहले प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिये लेकिन धीमे अंदाज में खेलकर बल्लेबाजों ने निराश किया ।

इस साल यह आईसीसी का दूसरा टूर्नामेंट है जिसमें धोनी की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी । इससे पहले इंग्लैंड में जून में खेले गए टवेंटी20 विश्व कप में भारत सुपर आठ चरण से बाहर हो गया था। वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गए 50 ओवरों के विश्व कप में भी भारत पहले दौर से बाहर हो गया था। चैम्पियंस ट्राफी में भारत को पाकिस्तान ने 54 रन से हराया जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
    
मामूली लक्ष्य के जवाब में भी भारत की शुरूआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में गौतम गंभीर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें केमार रोश ने शार्टपिच गेंद पर बोल्ड किया। गंभीर छह रन ही बना सके और भारत का पहला विकेट सात के स्कोर पर गिर गया। इसमें पांच रन ही जुड़े थे कि राहुल द्रविड़ के रन आउट होने से भारत को दूसरा झटका लगा। चौथे ओवर में जी टोंगे की गेंद पर मिडविकेट में शाट खेलकर द्रविड़ एक रन लेने दौड़े और डेविड बर्नार्ड ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी।

इसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक ने मिलकर भारतीय पारी को संवारा। घायल युवराज सिंह की जगह खेलने वाले दिल्ली के बल्लेबाज कोहली ने क्रीज पर जमने में समय लिया लेकिन बाद में कुछ अच्छे शाट खेले। उसने बर्नार्ड की खास तौर पर धुनाई की और 18वें ओवर में उसे गगनभेदी छक्का लगाया। इसके बाद 26वें ओवर में बर्नार्ड को तीन चौके लगाकर 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

कोहली और कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी की । कार्तिक ने टोंगे की गेंद पर मिडआन में डाउलिन को कैच थमाया। इससे पहले उन्होंने 79 गेंद में 34 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल हैं। इससे पहले नेहरा और प्रवीण के तीन-तीन विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 36 ओवर में 129 रन पर समेट दिया।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम की शुरूआत खराब रही और आधी टीम 17 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गई थी। डेरेन सैमी ने 23, डेविड बर्नार्ड ने 22 और डेवोन स्मिथ ने 21 रन बनाये।
   
भारत के लिये प्रवीण और नेहरा ने क्रमश: 22 और 31 रन देकर तीन तीन विकेट लिये जबकि हरभजन सिंह को दो विकेट मिले। भारतीय तेज गेंदबाजों ने वांडर्स के नम विकेट का पूरा फायदा उठाते हुए सिताराहीन प्रतिद्वंद्वी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। प्रवीण ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे फ्लेचर (00) को आउट किया।
    
नेहरा ने अगले ओवर में काइरोन पावेल (पांच) और स्मिथ को आउट करके वेस्टइंडीज को दोहरे झटके दिये। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज की आउटस्विंगर पर पावेल ने बल्ला अड़ा दिया। इसके तीन गेंद बाद स्मिथ को आफस्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
     
प्रवीण ने 11वें ओवर में कप्तान फ्लायड रीफर (एक) को आउट किया जिनका कैच दूसरी स्लिप में कार्तिक ने लपका। पांच ओवर बाद धोनी ने भी गेंदबाजी का फैसला किया और पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिया। उन्होंने ट्रेविस डाउलिन का विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज के पांच विकेट 16.4 ओवर में 57 रन पर गिर गए थे।

सैमी और बर्नार्ड ने कुछ देर मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिये 32 रन जोड़े। लेग स्पिनर अमित मिश्र ने आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बर्नार्ड को पहली स्लिप में द्रविड़ के हाथों लपकवाया। नेहरा ने अपने दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर सैमी को पवेलियन भेजा। सैमी ने शार्टपिच गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में शाट खेला लेकिन मिश्र ने कैच लपक लिया। वेस्टइंडीज का स्कोर इस समय 29.1 ओवर में सात विकेट पर 99 रन था।

हरभजन सिंह ने पुछल्ले बल्लेबाज रायस्टन क्रेंडन और के रोश को आउट किया। प्रवीण ने गेविन टोंगे के रूप में आखिरी विकेट लेकर कैरेबियाई पारी का अंत कर दिया।

स्कोर बोर्ड
वेस्टइंडीज 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन
फ्लेचर का द्रविड़ बो प्रवीण 0
पावेल का धोनी बो नेहरा 5
स्मिथ का धोनी बो नेहरा 21
डाउलिन बो धोनी 14
रीफर का कार्तिक बो प्रवीण 1
बर्नार्ड का द्रविड़ बो मिश्रा 22
सैमी का मिश्रा बो नेहरा 23
क्रेंडन बो हरभजन 5
मिलर नाबाद 17
रोश का गंभीर बो हरभजन 4
टोंगे का और बो प्रवीण 5
अतिरिक्त: 12 रन
विकेट पतन: 1-0, 2-26, 3-27, 4-31, 5-57, 6-89, 7-99, 8-102, 9-122।
गेंदबाजी
प्रवीण 9-3-22-3
नेहरा 8-1-31-3
नायर 3-0-17-0
धोनी 2-0-14-1
हरभजन 8-2-14-2
मिश्रा 6-0-27-1
भारत 32.1 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन
दिनेश कार्तिक का डाउलिन बो टोंगे 34
गौतम गंभीर बो रोश 06
राहुल द्रविड़ रन आउट 04
विराट कोहली नाबाद 79
अभिषेक नायर नाबाद 00
अतिरिक्त: सात रन
विकेट पतन: 1-7, 2-12, 3-104
गेंदबाजी:
रोश   6-1-27-1
टोंगे   10-0-36-1
सैमी  10-1-25-0
बर्नार्ड  3-0-22-0
मिलर  3.1-0-20-0

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें