फोटो गैलरी

Hindi Newsएयर इंडिया में हड़ताल खत्म, रात तक उड़ानें होंगी सामान्य

एयर इंडिया में हड़ताल खत्म, रात तक उड़ानें होंगी सामान्य

एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल बुधवार को समाप्त होने के तुरंत बाद पायलटों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है। अधिकारियों ने कहा है कि उड़ानें देर रात तक ही सामान्य...

एयर इंडिया में हड़ताल खत्म, रात तक उड़ानें होंगी सामान्य
एजेंसीWed, 30 Sep 2009 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल बुधवार को समाप्त होने के तुरंत बाद पायलटों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिली है। अधिकारियों ने कहा है कि उड़ानें देर रात तक ही सामान्य हो पाएंगी।

विमानन कंपनी के एक कार्यकारी निदेशक ने कहा कि मंगलवार को रोका गया टिकटों का आरक्षण भी शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। अपना नाम उजागर करने के अनिच्छुक एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलट काम पर लौट रहे हैं लेकिन अब भी कुछ उड़ानें स्थगित रहेंगी।’’  उन्होंने रात तक उड़ानों के सामान्य होने की उम्मीद जताई।

विमानन कंपनी ने स्थिति सामान्य करने के लिए देश भर के हवाई अड्डों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री की ओर से वेतन में कटौती नहीं करने का आश्वासन मिलने के बाद एयर इंडिया के कार्यकारी पायलटों ने अपनी पांच दिन से जारी हड़ताल बुधवार को समाप्त कर दी।

एक वरिष्ठ कार्यकारी पायलट और हड़ताल की अगुवाई कर रहे वीके भल्ला ने बताया कि हमें नागरिक उड्डयन मंत्री (प्रफुल्ल पटेल) के कार्यालय से आधिकारिक रूप से सूचित किया गया और स्वयं उन्होंने भी हमें आश्वस्त किया है कि वेतन में कोई भी कटौती नहीं होगी। इसलिए हमने तत्काल हड़ताल खत्म कर दी।’’

भल्ला ने कहा, ‘‘नागरिक उड्डयन मंत्री की बात पर भरोसा नहीं करने का हमारे पास कोई कारण नहीं है। मैं सभी पायलटों से काम पर लौटने को कह रहा हूं। अब हम प्रबंधन के साथ पूरा सहयोग करेंगे। यात्राियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’’

उत्पादकता से जुड़े भत्तों (पीएलआई) में कटौती के प्रबंधन के फैसले के विरोध में शनिवार को एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल आरंभ हुई थी। करीब 180 पायलटों ने एक साथ बीमारी के कारण छुट्टी ले ली थी। हड़ताल के चौथे दिन मंगलवार तक एयर इंडिया को 1क्क् उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थीं। बुधवार सुबह भी 28 उड़ानें रद्द हुईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें