फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वाइन फ्लूः चार और की मौत, आंकडा 298 पहुंचा

स्वाइन फ्लूः चार और की मौत, आंकडा 298 पहुंचा

देश में स्वाइन फ्लू वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से रोगियों की मौत होने के साथ ही अब तक इस तरह के कुल संख्या बढ़कर 298 हो गई है और 189 नए मामलों की...

स्वाइन फ्लूः चार और की मौत, आंकडा 298 पहुंचा
एजेंसीSun, 27 Sep 2009 08:24 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में स्वाइन फ्लू वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से रोगियों की मौत होने के साथ ही अब तक इस तरह के कुल संख्या बढ़कर 298 हो गई है और 189 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे पुष्टि हुए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9694 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से 4 रोगियों की मौत होने के साथ ही अब तक इस तरह के कुल संख्या बढ़कर 298 हो गई है।

सूत्रों के अनुसार रविवार को मरने वाले रोगियों में कर्नाटक के दो, गुजरात और उत्तर प्रदेश का एक-एक रोगी शामिल है। इस अवधि में 189 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे पुष्टि के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9694 हो गई है। शनिवार तक 40 हजार 789 संदिग्ध रोगियों की जांच हो चुकी है।

देश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों में सबसे अधिक संख्या 177 महाराष्ट्र की है उसके बाद कर्नाटक 91, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 31-31 रोगियों की मौत हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 9 रोगियों की मौत हो चुकी है और रविवार को इस रोग के 53 मामलों की पुष्टि हुई है जिसके साथ इस तरह के रोगियों की संख्या बढ़कर 2455 पहुंच गई है। देश में अब तक इस रोग के सबसे अधिक 2691 मामलों की पुष्टि महाराष्ट्र में हुई है उसके बाद दिल्ली में 2455 और तामिलनाडु 1206 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें