फोटो गैलरी

Hindi Newsवायने के पंच से कीवी ढेर

वायने के पंच से कीवी ढेर

युवा तेज गेंदबाज वायने पार्नेल की तेज और सटीक गेंदों से न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर समेटने के बावजूद एक समय संकट में दिख रहे दक्षिण अफ्रीका ने एबी डीविलियर्स की नाबाद 70 रन की जुझारू पारी से गुरुवार को...

वायने के पंच से कीवी ढेर
एजेंसीThu, 24 Sep 2009 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा तेज गेंदबाज वायने पार्नेल की तेज और सटीक गेंदों से न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर समेटने के बावजूद एक समय संकट में दिख रहे दक्षिण अफ्रीका ने एबी डीविलियर्स की नाबाद 70 रन की जुझारू पारी से गुरुवार को 53 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज करके आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी आस जीवंत रखी।

अपना छठा वनडे खेल रहे बीस वर्षीय पार्नेल ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में 57 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 214 रन पर सिमट गई, जिसमें रोस टेलर ने सर्वाधिक 72 रन बनाए।

श्रीलंका से पहला मैच गंवाकर करो या मरो की स्थिति में पहुंचे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण वह भी बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाया लेकिन पिछले साल रनों का अंबार लगाने वाले डीविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 41.1 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 76 गेंद खेली तथा नौ चौके लगाए।

दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी आस बनाए रखी है। वह अपने अंतिम मुकाबले में 27 सितंबर को इसी मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि न्यूजीलैंड इसी दिन जोहांसबर्ग में श्रीलंका से मुकाबला करेगा।

न्यूजीलैंड की तरफ से रोस टेलर ने 72 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 106 गेंद का सामना किया तथा छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा ब्रैंडन मैक्कुलम ने 44 और ग्रांट इलियट ने 39 रन की पारी खेली।

श्रीलंका से शुरुआती मैच गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। ग्रीम स्मिथ ने पिच में नमी को देखकर टॉस जीतकर फिर से क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। स्टेन ने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके पार्नेल ने दिए। उनके दूसरे ओवर में ही वान डर मर्व ने जेसी राइडर का बेहतरीन कैच लपका।


कीवी टीम इससे दबाव में आ गई और उसके बल्लेबाज पावरप्ले के शुरुआती दस ओवरों में खुलकर खेलने में नाकाम रहे। मार्टिन गुप्टिल (21) ने 13वें ओवर में पार्नेल पर लगातार दो चौके लगाए लेकिन उन्होंने इसी ओवर की अंतिम गेंद हवा में उछालकर हाशिम अमला को आसान कैच थमा दिया।

मैक्कुलम ने पार्नेल के चौथे ओवर में छक्का जड़ने के बाद एल्बी मोर्कल की गेंद भी लांग आन पर छह रन के लिए भेजी लेकिन 23 ओवर तक क्रीज पर टिके रहने के बावजूद गेंदबाजों ने अधिकतर समय उन पर अंकुश लगाए रखा। जोहान बोथा की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में आखिर उनकी 68 गेंद की पारी का अंत हुआ जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

इसके बाद टेलर और इलियट ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों खुलकर नहीं खेल पाए जिससे बीच में दस ओवर तक गेंद सीमा रेखा पार नहीं पहुंची। जब रन गति चार से नीचे गिर गई तो इलियट ने बोथा को निशाना बनाया और उनके लगातार ओवर में दो-दो चौके जड़कर उन्हें गेंदबाजी से हटवा दिया। वान डेर मर्व ने हालांकि इस बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उखाड़ने के बाद अगले ओवर में नीयाल ब्रूम को भी आउट किया।

टेलर ने दूसरा छोर संभाले रखा। शुरू में उन्होंने काफी सतर्कता बरती लेकिन बाद में ढीली गेंदों को सब सिखाने में भी कोताही नहीं बरती। उन्होंने जैक्स कालिस और वान डर मर्व पर छक्के जड़े लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरने के कारण उन पर दबाव बन गया। पार्नेल ने अपने दूसरे स्पैल में कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और तीन विकेट निकालकर वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने गेरेथ होपकिन्स को आउट करके के बाद नीची रहती फुलटॉस पर टेलर को पगबाधा आउट किया और फिर डेरेल टफी को जेपी डुमिनी के हाथों कैच कराकर पांचवां विकेट अपने नाम लिखवाया।

स्कोर बोर्ड
न्यूजीलैंड 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 214 रन
मैक्कुलम का डुमिनी बो बोथा 44
राइडर का वान डेर मर्व बो पार्नेल 8
गुप्टिल का अमला बो पार्नेल 21
टेलर पगबाधा बो पार्नेल 72
इलियट बो वान डर मर्व 39
ब्रूम पगबाधा बो वान डर मर्व 1 4 0 0
होपकिन्स का डुमिनी बो पार्नेल 13
मिल्स का डीविलियर्स बो स्टेन 0
विटोरी नाबाद 1
टफी का डुमिनी बो पार्नेल 4
बांड का डीविलियर्स बो स्टेन 0
अतिरिक्त: 11 रन
विकेट पतन: 1-12, 2-58, 3-92, 4-163, 5-171, 6-203, 7-204, 8-209, 9-213, 10-214।
गेंदबाजी
स्टेन 9.5-1-32-2
पार्नेल 8-0-57-5
कालिस 8-0-24-0
मोर्कल 3-0-13-0
बोथा 9-1-44-1
वान डर मर्व 10-1-35-2
दक्षिण अफ्रीका 41.1 ओवर में पांच विकेट पर 217 रन
स्मिथ का विटोरी बो टफी 7
अमला पगबाधा बो विटोरी 38
कालिस का मैक्कुलम बो बांड 36
डीविलियर्स नाबाद 70
डुमिनी का मैकुलम बो मिल्स 11
बाउचर का मैकुलम बो टफी 28
मोर्कल नाबाद 19
अतिरिक्त: 8 रन
विकेट पतन 1-22, 2-74, 3-108, 4-138, 5-180
गेंदबाजी
मिल्स 8.1-0-45-1
बांड 10-0-51-1
टफी 9-1-52-2
विटोरी 10-1-34-1
राइडर 2-0-15-0
गुप्टिल 1-0-13-0
इलियट 1-0-5-0

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें