फोटो गैलरी

Hindi Newsलंका की जीत के साथ ही टीम इंडिया नंबर-1

लंका की जीत के साथ ही टीम इंडिया नंबर-1

आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप-3 टीमों में हेर-फेर जारी है। एक बार फिर टीम इंडिया बिना मैच खेले ही पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया को साउथ-अफ्रीका की हार का फायदा मिला। श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस...

लंका की जीत के साथ ही टीम इंडिया नंबर-1
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Sep 2009 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वनडे रैकिंग में टॉप-3 टीमों में हेर-फेर जारी है। एक बार फिर टीम इंडिया बिना मैच खेले ही पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया को साउथ-अफ्रीका की हार का फायदा मिला।

श्रीलंका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 55 रनों से हारने वाली साउथ-अफ्रीकी टीम अब नंबर-1 से तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं कप्तान धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया 29 मैचों में 126 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है।

वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। 29 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के 125 प्वाइंट है। तीसरे नंबर पर पहुंचने वाली साउथ-अफ्रीकी टीम के 123 रेटिंग प्वाइंट है।

वनडे रैकिंग में फिर बदलाव हो सकता है क्योंकि गुरुवार 24 सितंबर को साउथ-अफ्रीका न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला खेलेगा। अगर साउथ-अफ्रीका ये मैच जीत जाता है तो वो पहले या दूसरे पायदान पर जगह बना सकता है।

आईसीसी ताजा वनडे रैंकिंग

1. भारत (126)
2. ऑस्ट्रेलिया (125)
3. साउथ-अफ्रीका (123)
4. श्रीलंका (110)
5. पाकिस्तान (109)
6. इंग्लैंड (105)
7. न्यूजीलैंड (105)
8. वेस्टइंडीज (78)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें