फोटो गैलरी

Hindi Newsअनुभव के लिहाज से चैंपियन है श्रीलंका, भारत दूसरे पर

अनुभव के लिहाज से चैंपियन है श्रीलंका, भारत दूसरे पर

कहते हैं अनुभव सफलता की कुंजी होता है और अगर इसी अनुभव को सफलता का पैमाना माना जाए तो दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता, जबकि महेंद्र सिंह धोनी...

अनुभव के लिहाज से चैंपियन है श्रीलंका, भारत दूसरे पर
एजेंसीTue, 22 Sep 2009 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कहते हैं अनुभव सफलता की कुंजी होता है और अगर इसी अनुभव को सफलता का पैमाना माना जाए तो दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरी सबसे अनुभवी टीम है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेटर संघ के बीच विवाद का खामियाजा भुगत रही वेस्टइंडीज की टीम अनुभव के लिहाज से टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी है जिसके 15 खिलाड़ी मिलकर बामुश्किल 100 वनडे मैचों का आंकड़ा पार करते हैं।
 
1. श्रीलंका- 1882 मैच   
अनुभव की इस दौड़ में श्रीलंका की अगुआई दुनिया में सर्वाधिक वनडे मैच खेलने वाले आक्रामक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या कर रहे हैं जिनके नाम 438 मैच दर्ज हैं। जयसूर्या के अलावा महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (332), पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (307), कप्तान कुमार संगकारा (254) और सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (163) जैसे खिलाड़ी 1882 एकदिवसीय मैचों के साथ श्रीलंका को चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे अनुभवी टीम बनाते हैं।

2. भारत- 1739 मैच
दूसरी तरफ दुनिया के दूसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (428), राहुल द्रविड़ (336) और आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह (239) की मौजूदगी वाली टीम इंडिया अनुभव के लिहाज से श्रीलंका को कड़ी टक्कर दे रही है जिसके खिलाड़ियों के पास 1739 वनडे मैचों का अनुभव है।

तेंदुलकर, द्रविड़ और युवराज के अलावा भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (192), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (142), तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (79), सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर (78) और सुरेश रैना (68) जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में चोट और फिर कंधे के ऑपरेशन के कारण लगभग चार महीने से क्रिकेट से दूर आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी हालांकि भारत को सबसे अनुभवी टीम बना सकती थी जिनके नाम 205 वनडे मैच दर्ज हैं।


3. दक्षिण अफ्रीका- 1435 मैच
श्रीलंका और भारत के बाद सबसे अनुभवी टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका की है जिसके खिलाड़ियों ने 1435 वनडे मैच खेले हैं। ग्रीम स्मिथ (141) की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका की ओर से जैक्स कॉलिस (291), विकेट कीपर मार्क बाउचर (280) और सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स (244) ने 200 से अधिक वनडे मैच खेले हैं।

4. पाकिस्तान- 1413 मैच
1413 मैचों के साथ पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम में विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी 281 मैचों के साथ उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जबकि मोहम्मद यूसुफ (272), कप्तान यूनिस खान (191), पूर्व कप्तान शोएब मलिक (181) और कामरान अकमल (105) को अच्छा-खासा अनुभव हासिल है।

5. ऑस्ट्रेलिया- 1210 मैच

रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 1210 वनडे मैचों के साथ इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर है।  ऑस्ट्रेलिया की ओर से पोंटिंग ने सर्वाधिक 319 वनडे मैच खेले हैं।

6. न्यूजीलैंड- 982 मैच

इस लिस्ट में न्यूजीलैंड (982) छठे नंबर पर है, न्यूजीलैंड की अगुआई 241 मैच खेल चुके कप्तान डेनियल विटोरी कर रहे हैं।

7. इंग्लैंड- 708 मैच

न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड (708) का नंबर आता है। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड हैं जिनके नाम 166 मैच दर्ज हैं।

8. वेस्टइंडीज- 119 मैच

वेस्टइंडीज की टीम वेतन विवाद के बाद कप्तान क्रिस गेल (205), शिव नारायण चंद्रपाल (252) और रामनरेश सरवन (152) जैसे चोटी के खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सिर्फ 119 एकदिवसीय मैचों के अनुभव के साथ अंतिम स्थान पर है।

डेवन स्मिथ 29 मैचों के साथ वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि तेज गेंदबाज डेरन सैमी ने 26 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने 10 से अधिक मैच खेले हैं जबकि तीन खिलाड़ियों को अभी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करना है।


वेस्टइंडीज के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी सात टीमों में ऐसा कोई खिलाड़ी शामिल नहीं जिसे वनडे क्रिकेट का अनुभव नहीं है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें